14 करोड़ से बनेंगी फतेहगढ़ साहिब की सड़कें: सिगला

लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिगला ने विधायक कुलजीत सिंह नागरा की मौजूदगी में जीटी रोड सरहिद से धार्मिक स्थानों को जोड़ने वाली भैरोंपुर बाइपास तक की नौ किलोमीटर सड़क के मरम्मत कार्य की शुरुआत करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 12:01 AM (IST)
14 करोड़ से बनेंगी फतेहगढ़ साहिब की सड़कें: सिगला
14 करोड़ से बनेंगी फतेहगढ़ साहिब की सड़कें: सिगला

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिगला ने विधायक कुलजीत सिंह नागरा की मौजूदगी में जीटी रोड सरहिद से धार्मिक स्थानों को जोड़ने वाली भैरोंपुर बाइपास तक की नौ किलोमीटर सड़क के मरम्मत कार्य की शुरुआत करवाई। यह सड़क फोरलेन बनेगी। इस निमार्ण में 14 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार प्रदेश की 31 हजार किलोमीटर लिक सड़कों की मरम्मत पर तीन हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी जिसके टैंडर हो चुके हैं और कुछ सड़कों की मरम्मत भी हो चुकी है। सिगला ने बताया कि सरहिद जीटी रोड से चार नंबर चुंगी, ज्योति स्वरूप मोड़, माता चक्रेश्वरी देवी मंदिर भैरोंपुर बाइपास तक की सड़क और गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब, रोजा शरीफ तक की सड़क चार मार्गीय बनाया जाएगा और इस सड़क को चार मार्गीय बनाने के लिए इलाको के लोगों और धार्मिक स्थानों पर आने वाली संगत की लंबे समय से मांग थी। सिगला ने कहा कि सड़क के निर्माण को लेकर संगत भी सहयोग करे वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि इस सड़क के काम को संतोषजनक होने में यकीनी बनाया जाए। विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब हलके की लिक सड़कों की मरम्मत पर 112 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और मरम्मत का काम जंगी स्तर पर करवाया जा रहा है। सरहिद जीटी रोड से भैरोंपुर बाइपास तक और गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब और रोजा शरीफ तक चार मार्गीय सड़क बनने के लिए लोगों को ट्रैफिक की समस्या के साथ जूझना नहीं पड़ेगा। इस मौके मनदीप कौर नागरा, लोग निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर टीएस चहल, एसई एनपी सिंह, कार्यकारी इंजीनियर युवराज सिंह, कांग्रेसी नेता राजवीर सिंह राजा, सरपंच मुकंद सिंह और नंबरदार भूपिदर सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी