पंचायत के खिलाफ नाभा-अमलोह सड़क पर धरना

भद्दलथूहा गांव में विकास कार्य न कराने पर पंचायत के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:58 PM (IST)
पंचायत के खिलाफ नाभा-अमलोह सड़क पर धरना
पंचायत के खिलाफ नाभा-अमलोह सड़क पर धरना

संवाद सूत्र, अमलोह : भद्दलथूहा गांव में विकास कार्य न कराने पर गुस्साए लोगों ने नाभा-अमलोह सड़क पर धरना लगाकर ग्राम पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में शामिल परगट सिंह, जगदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, रंजीत रानी, लखवीर सिह, हैप्पी सिंह, धर्मेद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मेजर सिंह व अवतार सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से गांव की रविदासिया बस्ती में स्थित स्कूल जाने के लिए बच्चे व रविदास मंदिर को जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। गंदा पानी खड़ा रहने से आसपास के घरों व स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों को बदबू का सामना करना पड़ा है। गांव के सरपंच को कई बार इस समस्या का समाधान करने को कहा था। लेकिन पंचायत ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। मजबूरन उन्हें रोड जाम कर धरना लगाना पड़ा। धरने की सूचना मिलने पर तहसीलदार कर्मजीत सिंह मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान करने का भरोसा देने पर धरना समाप्त करवाया। उधर, गांव के सरपंच जोगा सिंह ने बताया कि गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डाली जानी है। पाइप लाइन जिस व्यक्ति की जमीन से होकर गुजरेगा उससे बातचीत की जा रही है। जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी