कॉपी चुनाव डेस्क.. कैप्टन को मर्द अगमड़ा करार देने का विवाद गर्माया

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब कैप्टन अम¨रदर ¨सह को मर्द अगमड़ा करार देने के मुद्दे क

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 07:20 PM (IST)
कॉपी चुनाव डेस्क.. कैप्टन को मर्द अगमड़ा करार देने का विवाद गर्माया
कॉपी चुनाव डेस्क.. कैप्टन को मर्द अगमड़ा करार देने का विवाद गर्माया

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब

कैप्टन अम¨रदर ¨सह को मर्द अगमड़ा करार देने के मुद्दे को एसजीपीसी अब श्री अकाल तख्त साहिब के पास भेजने की तैयारी में है। उधर, सरबत खालसा द्वारा तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बनाए गए बलजीत ¨सह दादुवाल ने ¨नदा करते हुए कहा कि सियासी नेताओं को अपने शब्दों पर लगाम लगानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि शनिवार को बस्सी पठाना हलके में कांग्रेस की एक चुनावी रैली के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हरबंस ¨सह पंधेर ने कैप्टन अम¨रदर ¨सह की तुलना दशम पिता श्री गुरु गो¨बद ¨सह जी से कर दी थी। पंधेर ने कैप्टन अम¨रदर ¨सह को मर्द अगमड़ा कहकर संबोधित किया था। पंथक मर्यादाओं के तहत मर्द अगमड़ा की उपमा श्री गुरु गो¨बद ¨सह जी के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस बयान की पंथक हलकों में तीखी आलोचना की गई थी। अब एसजीपीसी प्रधान प्रो. कृपाल ¨सह बंडूगर ने यह मुद्दा श्री अकाल तख्त साहिब के पास भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान न सिर्फ पंथक मर्यादाओं का उल्लंघन हैं, बल्कि कौम की भावनाओं को भी आहत करते हैं। उधर, सरबत खालसा द्वारा बनाए गए तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बलजीत ¨सह दादुवाल ने इस विवाद पर कहा कि सियासी नेताओं को अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना चाहिए। नेता अक्सर अपने स्वार्थो के लिए सियासी जुमलेबाजी में बाणी की तुकों व शहीदों तथा गुरु साहिबान के सम्मान में प्रयोग की जाने वाली उपमाओं का इस्तेमाल करते हैं।

chat bot
आपका साथी