पेंशनर्स 22 फरवरी को मोहाली में करेंगे रोष रैली

पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष हरजीत सिंह की अध्यक्षता में फतेहगढ़ साहिब में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 04:37 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 04:37 PM (IST)
पेंशनर्स 22 फरवरी को मोहाली में करेंगे रोष रैली
पेंशनर्स 22 फरवरी को मोहाली में करेंगे रोष रैली

संवाद सहयोगी, सरहिद : पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष हरजीत सिंह की अध्यक्षता में फतेहगढ़ साहिब में हुई। बैठक में अध्यक्ष ने सदस्यों को पंजाब ज्वाइंट फ्रंट की ओर से लिए फैसले तथा दो फरवरी को जालंधर में पंजाब यूटी मुलाजिम, पेंशनर्स संघर्ष कमेटी के लिए फैसलों की जानकारी दी। कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को अभी तक नहीं माना, जिससे सभी पेंशनर्स में रोष है। जिसको लेकर पेंशनर्स 24 फरवरी को मोहाली में रोष रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक डीए की तीन किश्तों का 22 फीसद तथा 133 माह का बकाया पेंडिग है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि छठे पे कमिश्न की रिपोर्ट लागू करना, डीए की किश्तों व बकाए की अदायगी, मेडिकल बिलों का तुरंत भुगतान सहित अन्य मांगें पूरी की जाए। कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वह संघर्ष को तेज करेंगे। इस अवसर पर हरचंद सिंह, सुच्चा सिंह, अशोक कुमार, हरजिदर सिंह, प्रीतम सिंह, चरण सिह, गुरबचन सिंह, साधू सिंह, अमरीक सिंह, अवतार सिंह, धर्मपाल आजाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी