गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पंजाब पूर्वाचल सभा गंभीर

संवाद सहयोगी,मंडी गो¨बदगढ़ : पंजाब पूर्वाचल सभा की बैठक गांव त्रिलोकपुरी अजनाली स्थित पूर्वांचल

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 06:01 PM (IST)
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पंजाब पूर्वाचल सभा गंभीर
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर पंजाब पूर्वाचल सभा गंभीर

संवाद सहयोगी,मंडी गो¨बदगढ़ : पंजाब पूर्वाचल सभा की बैठक गांव त्रिलोकपुरी अजनाली स्थित पूर्वांचल भवन धर्मशाला में हुई। सभा के अध्यक्ष एवं प्रवासी भलाई बोर्ड पंजाब सरकार के पूर्व डायरेक्टर आरसी गौड़ ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सभी सदस्यों को समारोह में हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए। बैठक में चुनाव वाले दिन 4 फरवरी को रो¨लग मिलों अथवा अन्य कारखानों में छुट्टी प्रदान करने के लिए डीसी कमलदीप ¨सह संघा का आभार व्यक्त किया गया।

गौर रह कि पंजाब पूर्वाचल सभा ने चुनाव वाले दिन रोलिंग मिलों व अन्य कारखानों में छुट्टी को लेकर मांग की थी।

उन्होंने कहा कि इससे कारखानों में कार्यरत प्रवासी समाज के लोग अपने मताधिकार का आसानी से प्रयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सु¨रदर ¨सह तंवर, कैशियर बटेश्वर यादव, डॉ. आरके चतुर्वेदी, प्रेमी पंडित, डॉ. संजय खरवार, डॉ. भीम चौहान, केसी तिवारी, शिव कुमार दूबे, बलिराम तिवारी, सुग्रीव भारद्वाज, ओम प्रकाश यादव, सुरेश यादव, अवधेश प्रजापति, राम अवध, कमलेश पांडे, राम चंद्र पटेल, जगदेव पासवान, प्रवीण यादव, पंकज तिवारी, हेमराज यादव, विकास गौड़, राम किशोर के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी