194 पो¨लग बूथों पर लगाई जाएंगी वीवीपैट मशीनें : संघा

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब विधानसभा चुनावों को पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए पहली

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 02:59 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 02:59 AM (IST)
194 पो¨लग बूथों पर लगाई जाएंगी वीवीपैट मशीनें : संघा
194 पो¨लग बूथों पर लगाई जाएंगी वीवीपैट मशीनें : संघा

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब

विधानसभा चुनावों को पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए पहली बार विस हलका फतेहगढ़ साहिब में बनाए गए 194 पो¨लग स्टेशनों पर वीवीपैट (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल) मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों पर वोटर अपनी ओर से डाली गई वोट की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

चुनाव अधिकारी कम डीसी कमलदीप ¨सह संघा ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वो¨टग मशीन द्वारा वोट डालने की प्रक्रिया 100 फीसदी पारदर्शी होती है। चुनाव कमीशन के इस प्रयास से वोटर अपनी मनपंसद के उम्मीदवार को वोट डालकर उसकी स्लिप भी देख सकेंगे। इस बार फतेहगढ़ साहिब हलके के 1 लाख 48 हजार 913 वोटर वीवीपैट मशीनों से अपनी वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। डीसी संघा ने बताया कि जिले के तीन विधानसभा हलकों में कुल 4 लाख 28 हजार 160 वोटर हैं। जिनमें से 2 लाख 26 हजार पुरुष तथा 2 लाख 1 हजार 296 महिला तथा 5 थर्ड जेंडर के वोटर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी