गांव तलाणियां में सीवरेज लाइन डालने का काम शुरु

विधायक कुलजीत ¨सह नागरा ने गांव तलाणियां में सीवरेज बिछाने के काम की शुरुआत की है । उन्होंने कहा कि तलाणियां के लोगों की बहुत लंबे समय से चली आ रही मांग को कांग्रेस सरकार ने पूरा कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 05:10 PM (IST)
गांव तलाणियां में सीवरेज लाइन डालने का काम शुरु
गांव तलाणियां में सीवरेज लाइन डालने का काम शुरु

फोटो - 7

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब

विधायक कुलजीत ¨सह नागरा ने गांव तलाणियां में सीवरेज बिछाने के काम की शुरुआत की है । उन्होंने कहा कि तलाणियां के लोगों की बहुत लंबे समय से चली आ रही मांग को कांग्रेस सरकार ने पूरा कर दिया है। विधायक ने कहा कि उनकी सरकार गांवों और शहरों में बराबर विकास करवाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाया जा रहा यह मिशन आम लोगों को सेहतमंद रखने में अहम भूमिका अदा करेगा। वहीं, मिशन के दौरान नशे का भी खात्मा होगा। विधायक ने इलाका निवासियों को कहा कि यदि उनको किसी व्यक्ति की तरफ से नशों की स्पलाई करने के बारे में पता चलता है तो उसकी सूचना तुरंत न•ादीक के पुलिस स्टेशन में दें जिससे नशे का व्यापार करने वालों को काबू करके उनको जेल में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर सीवरेज बोर्ड के एसडीओ राजीव कपूर, सीनियर कांग्रेसी नेता रमेशवर दास, पूर्व काऊंसलर हरियाणा राम, बैसाखी राम, मेजर ¨सह, अजीत ¨सह, मास्टर पाल चंद, बलकार ¨सह, पप्पी, दर्शन ¨सह और रमेश कुमार के इलावा कई लोग मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी