पंप लूटने की योजना बनाते 8 लुटेरे गिरफ्तार

सीआइए स्टाफ सर¨हद की पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर हथियारों के बल पर मारपीट कर कैश लूटने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरोह के मुख्य सरगना समेत अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 07:56 PM (IST)
पंप लूटने की योजना बनाते 8 लुटेरे गिरफ्तार
पंप लूटने की योजना बनाते 8 लुटेरे गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब

सीआइए स्टाफ सर¨हद की पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर हथियारों के बल पर मारपीट कर कैश लूटने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरोह के मुख्य सरगना समेत अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया कर लिया है। ये कार्रवाई किसी मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई है। इन लुटेरों ने 4-5 नवंबर की मध्य रात्रि अमलोह के गांव भगवानपुरा में रिलायंस के पेट्रोल पंप पर का¨रदों से मारपीट कर उनसे 5.50 लाख के करीब नकदी व मोबाइल फोन लूटे थे और सारी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी और पुलिस ने 5 नवंबर लूटेरों के खिलाफ थाना अमलोह में मामला भी दर्ज किया था। गिरफ्तार किए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर उनका तीन दिनों का पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी अलका मीना ने बताया कि गिरोह के सदस्य आज भी किसी पंप पर लूट की वरादात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। ¨कतु सीआइए स्टाफ सर¨हद तथा मंडी गो¨बदगढ़ पुलिस के संयुक्त आप्रेशन के तहत गो¨बदगढ़ के फोकल प्वाइंट इलाके से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जशनदीप ¨सह, गुरमीत ¨सह निवासी कलाल माजरा अमलोह, राजवीर ¨सह, जगदीप ¨सह व भु¨पदर ¨सह निवासी घुटींड, गु¨रदर ¨सह निवासी मनैला, जसप्रीत ¨सह निवासी राजेवाल, थाना सदर खन्ना और खुशवंत ¨सह निवासी झड़ौदी थाना माछीवाड़ा के तौर पर हुई है। एसएसपी अलका मीना ने बताया कि कार्रवाई सीआइए स्टाफ के एएसआइ गुरमीत कुमार, सत¨वदर ¨सह और जस¨वदर ¨सह की टीम ने 11 नवंबर को उस समय की जब लोग लूटपाट की योजना बनाने में व्यस्त थे।

लुटेरों की क्रिमिनल प्रोफाईल

एसएसपी अलका मीना ने बताया कि 8 लोगों से देसी कट्टा 315 बोर, एक कारतूस, तीन एयर पिस्तौल, एक बड़ी किरपान, एक छोटी किरपान, एक दाह, एक किर्च, एक बेसबॉल तथा तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपितों ने माना कि उनके गैंग ने 4 नवंबर की रात को अमलोह में हथियारों के बल पर रिलायंस पेट्रोल के वर्करों की मारपीट करके उनसे साढ़े 5 लाख की नकदी और वर्करों के मोबाइल छीने थे। इसके अलावा उनके गिरोह ने सितंबर 2017 में समराला के गांव बरधाला में रात के समय रिलायंस पंप लूटा था और वर्करों से मारपीट कर उनसे करीब 3 लाख की नकदी छीनी थी।

जशनदीप ¨सह है मुख्य सरगना

एसएसपी ने बताया कि लूटपाट करने वाले लुटरों का मुख्य सरगना जशनदीप ¨सह निवासी गांव कलालमाजरा अमलोह का है और शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके अलावा सभी लुटेरे 22 से 25 वर्ष आयु के हैं।

लूट की 3.77 लाख नकदी बरामद

एसएसपी ने बताया कि आरोपितों से वारदातों में इस्तेमाल करे गए हथियार, तीन मोटरसाइकिल और पंप से लूटी गई रकम में से 3.77 लाख रुपये बरामद किए हैं।

chat bot
आपका साथी