जहरीली शराब के खिलाफ भाजपाइयों का प्रदर्शन

सरहिद पंजाब में बढ़ रहे नशा के कारोबार एवं जहरीली शराब कांड के विरोध में भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के जिला प्रधान राजीव कुमार के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:09 AM (IST)
जहरीली शराब के खिलाफ भाजपाइयों का प्रदर्शन
जहरीली शराब के खिलाफ भाजपाइयों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सरहिद : पंजाब में बढ़ रहे नशा के कारोबार एवं जहरीली शराब कांड के विरोध में भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के जिला प्रधान राजीव कुमार के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, पूर्व मंत्री डॉ. हरबंस लाल, महासचिव रविदर सिंह पद्म और राकेश गर्ग शामिल हुए। इससे पहले एससी मोर्चा के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर कैप्टन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने जहरीली शराब कांड के कारण 116 लोगों की मौत के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए तुरंत कुर्सी छोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिदर सिंह ने 24 दिनों में नशा खत्म करने की बात कही थी, लेकिन नशा खत्म तो क्या होना था उल्टा पहले से ज्यादा नशा अब आम मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर राकेश गर्ग, मंडलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, मंडलाध्यक्ष बस्सी हरमेश शर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह अतली, जिला मीडिया कनवीनर रामचेत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी