गांव चौबदारां में आप वलंटियरों ने किया विधायक का विरोध

गांव चौबदारां में बुधवार को हलका अमलोह के आम आदमी पार्टी के वालंटियर निशान सिंह ने अपने साथियों समेत विधायक गुरिदर सिंह गैरी वड़िग का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 08:48 PM (IST)
गांव चौबदारां में आप वलंटियरों  ने किया विधायक का विरोध
गांव चौबदारां में आप वलंटियरों ने किया विधायक का विरोध

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिंदगढ़ : गांव चौबदारां में बुधवार को हलका अमलोह के आम आदमी पार्टी के वालंटियर निशान सिंह ने अपने साथियों समेत विधायक गुरिदर सिंह गैरी वड़िग का विरोध किया। यह मामला विरोधी पार्टी के एक नेता द्वारा सरकारी ग्रांट का चेक सरकारी स्कूल को प्रदान करने से पैदा हुआ है। इसके अलावा आप वालंटियरों ने विधायक गैरी पर चुनावों में उनसे सहयोग लेकर बाद में उनकी कोई सुध न लेने व वालंटियरों को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए हैं। यहीं नहीं गांव में आप वालंटियरों ने अपने वाहनों व घरों से चुनाव के समय लगाए गए विधायक गैरी के पोस्टर भी उतार दिए हैं।

आज गांव रायपुर चौबदारां में विधायक गैरी वड़िग अपने साथियों समेत सरकारी प्राइमरी स्कूल को करीब तीन लाख रुपये की ग्रांट का चेक देने आए थे। यह चेक पूर्व राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दूलो के फंड से दिया गया है। गांव के आप वालंटियर निशान सिंह का आरोप है कि जिस व्यक्ति से विधायक गैरी वड़िग ने ग्रांट का चेक स्कूल को प्रदान किया है वह चेक प्रदान करने वाला व्यक्ति विरोधी पार्टी का नेता है जिसने विधानसभा चुनाव में शिअद की खुलकर मदद की थी। किंतु वह चुनाव में दिन रात एक करके गैरी को जिताने के लिए लगे रहे आज उन्हें नजरअंदाज किया गया है। निशान सिंह के आरोप हैं कि फोटो में चेक प्रदान करने वाला अकाली नेता है। निशान सिंह ने कहा कि चेक बांटने से पहले पार्टी के दो नेताओं ने उनसे मिलने के लिए समय मांगा था किंतु वह समय देकर भी उनके घर नहीं आए। जिन लोगों ने आज अपना विरोध जताया है वह पार्टी के वर्कर नहीं है और न ही उनके पास पार्टी का कोई ओहदा है। यह सारा कुछ राजनीति से प्रेरित है। ग्रांट का यह चेक मैंने खुद स्कूल अध्यापकों को सौंपा है। मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

गुरिदर सिंह गैरी वड़िंग, विधायक।

chat bot
आपका साथी