जीपीसी में एनीमिया संबंधी पोषण पर वेबिनार

गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एनीमिया संबंधी पोषण पर एक वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 11:08 PM (IST)
जीपीसी में एनीमिया संबंधी पोषण पर वेबिनार
जीपीसी में एनीमिया संबंधी पोषण पर वेबिनार

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : गोबिदगढ़ पब्लिक कालेज में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एनीमिया संबंधी पोषण पर एक वेबिनार करवाया गया। नमिता गोयल, डाइटीशियन और क्लिनिकल न्यूट्रीशनिस्ट, लुधियाना रिसोर्सपर्सन थी। कालेज प्रिसिपल डा. नीना सेठ पजनी ने संसाधन व्यक्ति का स्वागत किया और परिचय दिया। डा. पजनी ने अच्छे स्वास्थ्य और उपयुक्त जीवन शैली के महत्व पर प्रकाश डाला। नमिता गोयल ने बहुत ही संवादात्मक तरीके से एनीमिया संबंधी पोषण पर विचार-विमर्श किया। संचालक प्रो. जतिदर कौर ने बताया कि इस वेबिनार में विभिन्न कालेजों के कुल 50 छात्रों, संकाय सदस्यों ने भाग लिया।

विश्व यूनिवर्सिटी में समारोह करवाया

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी द्वारा अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित दो दिवसीय समारोह करवाए गए। जिसमें यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी और समाज शास्त्र विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। समारोह के पहले और दूसरे दिन सेमिनारों का आयोजन किया । जिसमें सहायक प्रोफेसर डा. नम्रता बडेरा और प्रोफेसर डा. हरप्रीत कौर मुख्य वक्ता थीं। दूसरे दिन फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा पोस्टर मेकिग मुकाबले करवाए। डीन अकादमिक मामले डा. एसएस बिलिग, डा. आरके शर्मा, डा. तेजबीर सिंह, डा. गुरजिदर सिंह, डा. अंकदीप कौर अटवाल ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। मौके पर डा. सुप्रीत बिद्रा, डा. नवशगनदीप कौर, अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

आशा वर्करों ने की मासिक बैठक

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : प्राथमिक सेहत केंद्र भमारसी बुलंद में मेडिकल अफसर डा. रिषभप्रीत कौर की अध्यक्षता में आशा वर्करों की मासिक बैठक हुई। जिसमें सब सेंटर जल्ला, अंबे माजरा, तरखान माजरा, सौंढा हेड और भमारसी की आशा वर्कर शामिल हुई। डा. रिषभप्रीत कौर ने अपने गांवों में कोरोना से बचाव बारे जागरूक करने, हाई रिस्क महिलाओं की विशेष देखभाल करने, मौसमी बीमारियों से बचाव, टीकाकरण सेवाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की हिदायत की। मौके पर एलएचवी हरजीत कौर, मल्टीपर्पज हेल्थ इंस्पेक्टर दारपाल, सेहत कर्मचारी तरसेम सिंह, एएनएम बलविदर कौर के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी