कैंप में 560 मरीजों ने करवाई जांच

मंडी गो¨बदगढ़ : जो¨गद्रा वेलफेयर ट्स्ट के संस्थापक स्वर्गीय सुरेंद्र गर्ग की याद में विश्व जागृति मिशन शाखा के सहयोग से एसएनएएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 06:03 PM (IST)
कैंप में 560 मरीजों ने करवाई जांच
कैंप में 560 मरीजों ने करवाई जांच

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़ : जो¨गद्रा वेलफेयर ट्स्ट के संस्थापक स्वर्गीय सुरेंद्र गर्ग की याद में विश्व जागृति मिशन शाखा के सहयोग से एसएनएएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें 560 मरीजों की जांच की गई। जिसमें से 170 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। कैंप का शुभारंभ सत्या रानी गर्ग ने किया। जबकि उनके साथ शशि गर्ग, आदर्श गर्ग, आईना गर्ग, अश्वनी गर्ग, संजय गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित थे। अश्विनी गर्ग ने बताया कि कैंप में राणा अस्पताल एवं गुरू नानक आई अस्पताल के माहिर डाक्टरों ने अपनी टीम के सहयोग से आंखों के 370 तथा अन्य बीमारियों के 190 रोगियों की जांच की। जिनमें से डाक्टरों द्वारा 70 रोगियों को आंखों के आप्रेशन के लिए तथा 100 रोगियों को बवासीर व जनरल आपरेशन के लिए चुना गया ।

chat bot
आपका साथी