शिव मंदिर में 296 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल सरहिद की तरफ से शनिवार को श्री शिव मंदिर में कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 04:50 PM (IST)
शिव मंदिर में 296 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
शिव मंदिर में 296 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, सरहिद : श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा दल सरहिद की तरफ से शनिवार को श्री शिव मंदिर में कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। मार्केट कमेटी के चेयरमैन एवं दल के संयुक्त सचिव गुलशन राय बौबी की अगुआई में लगाए इस कैंप का शुभारंभ एसडीएम डा. संजीव कुमार ने किया। शिविर के दौरान 296 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। बौबी ने कहा कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए सबसे जरूरी है कि वैक्सीन लगवाई जाए। अमेरिका जैसे देश ने वैक्सीनेशन से खुद को मास्क फ्री बना लिया। हमें भी जागरूक होकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी जरूरी है। मास्क हमेशा पहनकर रखें और शारीरिक दूरी का पालन करें। इस अवसर पर एसएमओ डा. कुलदीप सिंह, पार्षद प्रवीन कुमारी, सेवा दल अध्यक्ष अरुण सूरी, सचिव विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी