युवक मेले में युवाओं ने मचाया धमाल

गुरुकुल वूमेन कॉलेज में क्षेत्रीय युवक संस्था की ओर से लोक मेला करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:13 AM (IST)
युवक मेले में युवाओं ने मचाया धमाल
युवक मेले में युवाओं ने मचाया धमाल

जेएनएन, कोटकपूरा : गुरुकुल वूमेन कॉलेज में क्षेत्रीय युवक संस्था की ओर से लोक मेला करवाया गया। मेले के अंतिम दिन की शुरुआत मेहमान अजयपाल सिंह संधू प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी फरीदकोट और डॉ. कुलदीप धीर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल कोटकपूरा ने समां रोशन करते हुए की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व अकाली विधायक मनतार सिंह बराड़, एडीसी फरीदकोट गुरजीत सिंह व कुलदीप सिंह धालीवाल चेयरमैन गुरुकुल ग्रुप ने युवक मेला की विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं फोक सॉन्ग, गिद्धा, भंगड़ा, क्लासिक डांस, फोक आर्केस्ट्रा, नाटक, लोकखेल, भाषण कला, काव्य उच्चारण, नुक्कड़ नाटक, एकल अभिनय आदि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। युवा मेले की सफलता पर बधाई देते हुए पूर्व विधायक मनतार बराड़ ने कहा कि पंजाबी संस्कृति और परंपराएं हमारे जीवन में रची-बसी हुई है, इसलिए यह आवश्यक है कि आज की युवा पीढ़ी को इन सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने के लिए युवा महोत्सव में विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा सांस्कृतिक विधाओं में भाग लें। शिक्षा के साथ संस्कृति और कला से जुड़े युवा समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते है। उन्होंने कहा कि युवाओं की सोच राष्ट्र निर्माण के प्रति नैतिक कर्तव्य और मूल्यों को बढ़ावा देने वाली होनी चाहिए। जिससे देश की संस्कृति का तो विकास होगा ही साथ में युवाओं में आदर्श और नैतिक मूल्यों की स्थापना भी होगी। इस मौके करतार सिंह सिखांवाला, शाम लाल ढींगडा, मोहन सिंह मत्ता (प्रधान म्युनिसिपल कौंसिल कोटकपूरा), बलतेज सिंह तेजा (वायस प्रधान म्युनिसिपल काउंसिल फरीदकोट), डॉ रणजीत सिंह पार्षद, पवन शर्मा हरीनौ, गुरिन्दर सिंह कोटकपूरा, बलजीत सिंह खीवा, एडवोकेट सचिन, जोगिन्द्र सिंह मक्कड़, गुरलाल सिंह लाली,लाली लायलपुरी ,महंत गरीब दास,बलजिन्दर बल्ली,जगसीर सिंह मिटू, दलेरसिंह खोसा,जसविंदर सिंह काला वड़िग, जसविन्दर सिंह जस्सू और डॉ राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी