पावरकॉम ने 51 बिजली चोरों से वसूले 14.62 लाख जुर्माना

पावरकॉम द्वारा बिजली चोरी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए लगातार बिजली चोरी को रोकने के लिए रेड की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:10 AM (IST)
पावरकॉम ने 51 बिजली चोरों से वसूले 14.62 लाख जुर्माना
पावरकॉम ने 51 बिजली चोरों से वसूले 14.62 लाख जुर्माना

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : पावरकॉम द्वारा बिजली चोरी को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए लगातार बिजली चोरी को रोकने के लिए रेड की जा रही है। सर्कल फ़रीदकोट के तहत •िाला मोगा ओर •ालिा फ़रीदकोट में करीब 26 टीमें बना कर घरेलू,कमर्शियल ओर मोटरों के कनेक्शन चेक कर बिजली चोरी के 51 मामले पकड़े। इनसे करीब 14 लाख 62 ह•ार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले ओर साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एंटीथेफ्ट थानों में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई। बिजली विभाग के अधिकारी जसबीर सिंह भुल्लर ने बताया के चैयरमेन बिजली बोर्ड और डायरेक्टर की तरफ से हिदायतें आयी थी के लॉकडाउन के चलते बिजली चोरी के मामले काफी बढ़ गए है जिसको लेकर सर्कल फ़रीदकोट तहत जिला मोगा और जिला फ़रीदकोट में 26 टीमें बना कर अलग अलग क्षेत्रो में चेकिग की गई और करीब 454 कनेक्शन चेक किये गए। जिसमे घरेलू खपतकार, कामर्शियल खप्तकार के इलावा मोटरों की चेकिग भी की गई जिसमें कई बिजली चोरी के मामले पकड़ में आये जिनके तुरन्त बिजली कनेक्शन काट कर उनके खिलाफ इंतिथेफ्ट थानों में मामला दर्ज करवाया गया ओर वही 14 लाख 62 ह•ार के करीब रकम जुर्माने के तौर पर वसूली गई है। उन्होंने बताया के ये मुहिम लगातार जारी रहेगी और यकीनी बनाया जाएगा के बिजली चोरी को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी