कॉपी.. काला सप्ताह मनाएगा सिख समाज : खैहरा

विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने सिख जत्थेबंदियों व बहिबल गोलीकांड के पीड़ित परिवारों के साथ मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:25 AM (IST)
कॉपी.. काला सप्ताह मनाएगा सिख समाज : खैहरा
कॉपी.. काला सप्ताह मनाएगा सिख समाज : खैहरा

देवानंद शर्मा, फरीदकोट : विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने सिख जत्थेबंदियों व बहिबल गोलीकांड के पीड़ित परिवारों के साथ मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने चार साल पुराने बरगाड़ी बेअदबी मामले व उससे संबंधित गोलीकांड की घटनाओं में इंसाफ न मिलने के रोष स्वरूप में 7 से 14 अक्टूबर तक काला सप्ताह मनाने का आह्वान किया। इसके तहत 14 अक्टूबर को बरगाड़ी में समागम आयोजित करके काला दिवस मनाया जाएगा और बहिबल गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बार-बार हुई बेअदबी, तत्कालीन बादल सरकार की सहमति व शह का नतीजा थी, जिसके कारण ही बहिबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाएं पेश आई।

उन्होंने कहा कि बेअदबी की यह घटनाएं कभी नहीं पेश आती, यदि साल 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए बादल सरकार ने डेरा सच्चा सौदा के मुखी के खिलाफ सेशन कोर्ट बठिडा में चल रहे केस को कैंसल करवाकर उसके साथ समझौता न किया होता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिदर सिंह भी बादल परिवार की तर्ज पर आरोपियों को बचाने की कोशिश में जुट गए हैं जिसे सहन नहीं किया जा सकता। पीडीए के सभी सहयोगी पार्टियां जिनमें बसपा, शिअद टकसाली, बैंस भाइयों की लोक भलाई पार्टी के इलावा डॉ. धर्मवीर गांधी, लक्खा सिधाना का समर्थन मिलने का जिक्र किया गया, वहीं सिख स्टूडेंट फेडरेशन के इलावा कई किसान जत्थेबंदियों का भी इसमें शामिल होने का जिक्र सुखपाल खैहरा ने किया। इस मौके पर शहीद भाई किशन भगवान सिंह के बेटे सुखराज सिंह, लक्खा सिधाना, विधायक बलदेव सिंह आदि भी हाजिर हुए। बोले- सोशल मीडिया पर प्रोफाइल फोटो को काला कर रोष जताएं लोग

उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को बरगाड़ी में बहिबल गोलीकांड के शहीदों भाई किशन भगवान सिंह व भाई गुरजीत सिंह के श्रद्धांजलि समारोह में लोग बढ़चढ़ कर भाग लें। काला सप्ताह मनाते हुए सोशल मीडिया पर प्रोफाइल फोटो को काला करके इंसाफ के लिए रोष जताए और सरकार को जगाने में मदद करें। गुरदास मान के बयान को भी ठहराया गलत

सुखपाल खैहरा ने लोक गायक गुरदास मान द्वारा पंजाबी मां बोली के संदर्भ में जारी ब्यान को गलत ठहराते हुए खैहरा ने कहा कि जो व्यक्ति खुद पंजाबी बोली को मां को दर्जा देते रहा है, उसके मुख से ऐसा ब्यान शोभा नहीं देता।

chat bot
आपका साथी