फिजियोथेरेपी कैंप का 80 मरीजों ने उठाया लाभ

गांव चन्दभान के मुख्य गुरुद्वारा साहिब में फिजियोथेरेपी व होम्योपैथिक कैंप लगाया जिसमें लायंस आई केयर सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सिकंदर सेठी तथा होम्योपैथिक डॉ. तमन्ना कोचर व उनकी सहयोगी टीम में वर्षा सीमा व नीना द्वारा करीब 80 मरीजों का चेकअप कर उपचार किया। मौके पर क्ल्ब के अध्यक्ष प्रवीन जैन विशेष तौर पर मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:51 AM (IST)
फिजियोथेरेपी कैंप का 80 मरीजों ने उठाया लाभ
फिजियोथेरेपी कैंप का 80 मरीजों ने उठाया लाभ

संवाद सूत्र, फरीदकोट : गांव चन्दभान के मुख्य गुरुद्वारा साहिब में फिजियोथेरेपी व होम्योपैथिक कैंप लगाया जिसमें लायंस आई केयर सेंटर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सिकंदर सेठी तथा होम्योपैथिक डॉ. तमन्ना कोचर व उनकी सहयोगी टीम में वर्षा, सीमा व नीना द्वारा करीब 80 मरीजों का चेकअप कर उपचार किया। मौके पर क्ल्ब के अध्यक्ष प्रवीन जैन विशेष तौर पर मौजूद थे। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. सिकंदर सेठी द्वारा जोड़ों का दर्द, गठिया, लकवा, सरवाइकिल, नवजात बच्चों की मानसिक व शारीरिक विकास से संबंधित समस्याएं आदि के मरीजों का चेकअप किया। उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी से बिना दवाई बहुत सी बीमारियों का उपचार संभव है। होम्योपैथिक डॉ. तमन्ना कोचर ने बताया कि खांसी, जुकाम, एलर्जी, जोड़ों का दर्द, औरतों के रोग तथा मानसिक बीमारियों के साथ साथ अन्य बीमारियों का भी होम्योपैथिक पद्धति द्वारा उपचार संभव है। गुरुद्वारा साहिब चन्दभान के अध्यक्ष गुरतेज सिंह ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि इस तरह के कैंप समाजसेवा के कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। मौके पर सुखजिदर सिंह, महेशइंद्र कुक्कू कोचर, गुरमीत सिंह, मेहर सिंह, सुखदेव सिंह व गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी