मिड डे मिल के लिए स्कूलों में ही उगाई जाएंगी हरी सब्जियां

फरीदकोट जिले के शिक्षा अधिकारियों ने सरकारी स्कूलों में अलग हट कर मुहिम शुरू की है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 11:14 PM (IST)
मिड डे मिल के लिए स्कूलों में ही उगाई जाएंगी हरी सब्जियां
मिड डे मिल के लिए स्कूलों में ही उगाई जाएंगी हरी सब्जियां

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

फरीदकोट जिले के शिक्षा अधिकारियों ने सरकारी स्कूलों में अलग हट कर मुहिम शुरू की है। जिले के सरकारी स्कूलों में खाली पड़ीं स्थानों पर विद्यार्थियों को मिड डे मिल में ताजा सब्जियां देने के लिए न्यूट्रीशन गार्डन स्थापित करन का फैसला किया गया है। उप जिला शिक्षा अधिकारियों मनिंदर कौर ने आज जिलों के गांव डोड चन्निए और गुज्जर में स्मार्ट स्कूलों का दौरा किया। उन लोगों को अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में भेजने की अपील करते कहा कि शिक्षा विभाग पंजाब बच्चों की पढ़ाई साथ साथ उन की सेहत का भी पूरा ख्याल रखेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में खाली पड़ीं स्थानों पर सब्जियां उगाने का काम शुरू कर दिया गया है, और अब विद्यार्थी मिड-डे- मिल में कुदरती सब्जियां खाएंगे। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को किताबों की जगह पर वैज्ञानिक विधि के साथ पढ़ाने की प्रणाली को भी प्राथमिकता दी जा रही है। इस मौके जंग बहादर सिंह, रजनी बाला, रमनदीप कौर, मुकेश कुमार, रजनी बाला, चरनजीत कौर, जगदेव सिंह, करमजीत कौर, रणजीत सिंह, सरबजीत सिंह और ज्योति बाला आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी