परिदकोट में पांच मरीजों ने तोड़ दम

रविवार को परीदकोट जिले में कोरोना से पांच लोगोंा की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:09 PM (IST)
परिदकोट में पांच मरीजों ने तोड़ दम
परिदकोट में पांच मरीजों ने तोड़ दम

जासं, फरीदकोट : फरीदकोट जिले में कोरोना महामारी अपनी शुरुआत से लेकर अब तक, वर्तमान समय में सबसे तेज रफ्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। बीमारी के तेजी से प्रसार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। रविवार को जिले अब तक सबसे ज्यादा 285 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, यह स्थित बेहद चिंताजनक है। रविवार को पांच और लोगों की महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई है।

वर्तमान हालात को देखते हुए समय की जरूरत है कि सभी लोग बीमारी के प्रति सर्तक रहे, अब भी लोग नहीं चेते तो और हालात बिगड़ेंगे। बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थित को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस व सेहत विभाग द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे है, बिना मास्क घूमने वालों के सैंपल लिए जा रहे है और जो लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनका रिकार्ड दर्ज करने के साथ उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है, साथ में जिला प्रशासन व सेहत विभाग ज्यादा से ज्यादा लोगों को महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने के लिए भी प्रयासरत है। बिना मास्क घूमने वाले लोगों का पुलिस द्वारा अब लगभग 85 लाख रुपये का चालान भी किया जा चुका है।

रविवार को विभाग की टीम ने पुलिस बल की सहायता से बिना मास्क बस स्टैंड़, कम्मेयाना चौक व कन्हैया चौक पर आवागमन कर रहे लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, इसका निरीक्षण खुद डीसी विमल कुमार सेतिया, सिविल सर्जन डाक्टर संजय कपूर व एसएमओ डाक्टर चंद्रशेखर कक्कड़ द्वारा किया गया। डीसी सेतिया ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से बीमारी अपना पैर पसार रही है, वह निश्चित रूप से चिताजनक है, ऐसे में जरूरत है कि सभी लोग बीमारी के प्रति सर्तक रहे और सेहत विभाग की गाइडलाइन का अनुपालन करें।

बाक्स- कोरोना सैंपलों की टेस्टिग तेजी से हो रही है : वीसी

बाबा फरीद यूनिर्वसिटी के वाइस चांसलर डाक्टर राज बहादुर ने बताया कि कोरोना महामारी का प्रसार रोकने के लिए जरूरत है कि सैंपलों की जांच तेजी से हो, वर्तमान समय में उन्होंने ऐसा सिस्टम बना दिया है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों खासकर श्री गुरु गोविद सिंह मेडिकल कालेज के अस्पताल में सेम डे में कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट तैयार हो रही है, इससे पीड़ितों की पहचान कर बीमारी का प्रसार रोकने में मदद मिलेगी।

कोरोना मीटर

नए मरीज:285,

कुल मरीज: 9164,

एक्टिव मरीज: 1562,

स्वस्थ हुए मरीज: 7449,

नई मौत: 5,

आज स्वस्थ हुए: 166,

कुल मौते: 153,

कुल सैंपलों की हुई जांच-118269,

chat bot
आपका साथी