मुफ्त मछली पालन सिखलाई शिविर 14 से

सरकारी मछली पुंग फार्म गांव टहिना में 14 जनवरी से 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 06:02 PM (IST)
मुफ्त मछली पालन सिखलाई शिविर 14 से
मुफ्त मछली पालन सिखलाई शिविर 14 से

संवाद सूत्र, फरीदकोट

सरकारी मछली पुंग फार्म गांव टहिना में 14 से 18 जनवरी तक किसानों को मछली पालन कित्ते की प्राथमिक जानकारी देने के लिए पांच दिनों का प्रशिक्षण कैंप लगाया जा रहा है।

सहायक डायरेक्टर मछली पालन विभाग फरीदकोट अजीत ¨सह ने बताया कि यह प्रशिक्षण कैंप सुबह साढ़े 10 बजे से तलवंडी रोड, नजदीक केंद्रीय जेल गांव टहिना जिला फरीदकोट में लगाया जा रहा है जिस में आने वाले शिक्षार्थियों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस प्रशिक्षण कैंप में पहुंच कर प्रशिक्षण ले सकता है और इस पेशे के साथ जुड़ कर अपना रोजगार शुरू कर सकता है। इस मौके उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कैंप संबन्धित और ज्यादा जानकारी के लिए राजनबीर ¨सह मछली प्रसार अफसर के मोबाइल नंबर 98152 -37441 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी