कविता गायन में सूजल और स्टोरी राइ¨टग में सुखमनप्रीत अव्वल

जागरण संवाददाता, फरीदकोट स्थानीय बाबा फरीद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाषा विभाग पंजाब क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 05:43 PM (IST)
कविता गायन में सूजल और स्टोरी राइ¨टग में सुखमनप्रीत अव्वल
कविता गायन में सूजल और स्टोरी राइ¨टग में सुखमनप्रीत अव्वल

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

स्थानीय बाबा फरीद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाषा विभाग पंजाब की तरफ से आयोजित कविता गायन, कविता राइ¨टग और स्टोरी राइ¨टग के मुकाबलों में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इन मुकाबलों में 10 स्कूलों के करीब 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल ¨प्रसिपल कुलदीप कौर ने बताया कि यह मुकाबले भाषा विभाग की तरफ से हर साल आयोजित करवाए जाते हैं। इस साल भी उनके विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और उनके विद्यार्थियों में से नौवीं कक्षा के सूजल ने कविता गायन में पहला दर्जा, स्टोरी राइ¨टग में सुखमनप्रीत कौर ने भी पहला दर्जा और कविता राइ¨टग में जोबनप्रीत ¨सह ने दूसरा दर्जा हासिल किया। पहला दर्जा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 900 -900 रुपये और दूसरा दर्जा हासिल करने वाले विद्यार्थी को 600 रुपये की नकद राशि के साथ साथ ट्राफियों के साथ सम्मानित किया गया। पहला दर्जा हासिल करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय मुकाबलों के लिए चुना गया है जोकि यह मुकाबले आने वाले दिनों में पटियाला में आयोजित होंगे। इन विद्यार्थियों में से नौवीं कक्षा के सूजल ने अपनी कविता स्कूल की प्रार्थना सभा में भी सुनाई जिससे खुश होकर स्कूल चेयरमैन इंद्रजीत ¨सह खालसा ने सूजल समेत उसे तैयारी करवाने वाले अध्यापक को इनाम के तौर पर 500-500 की नकद राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने इन विद्यार्थियों को तैयारी करवाने वाले स्कूल के संगीत विभाग, ओवरआल एक्टीविटि इंचार्ज सुनीता रानी चानना और समूह अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत सदका ही यह विद्यार्थी ऊंचाईयों को छू रहे हैं और वह पूरी उम्मीद करते हैं वह इसी तरह अपना योगदान डालते रहेंगे और विद्यार्थियों को हर पक्ष से कामयाब बनाने के लिए प्रयास करते रहेगें।

chat bot
आपका साथी