फूलों से सजी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी बनी आकर्षण

श्री गुरु गोबिद साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पांच प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:00 AM (IST)
फूलों से सजी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी बनी आकर्षण
फूलों से सजी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी बनी आकर्षण

संवाद सूत्र, जैतो

श्री गुरु गोबिद साहिब जी के पवित्र जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पांच प्यारों के नेतृत्व तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र हजूरी में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। हेड ग्रंथी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास की। शिअद के हलका प्रभारी सूबा सिंह बादल, गुरचेत सिंह ढिल्लों, जैतो निकाय के पूर्व अध्यक्ष यादविंदर यादी जैलदार, सुखदेव सिंह पूर्व सरपंच करीरवाली द्वारा पांच प्यारों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गंगसर साहिब से रवाना हुआ। नगर कीर्तन मुक्तसर रोड, चैना बजार, रेलवे बाजार, बिशनंदी बाजार, मेन बजार, चौंक नंबर 1-2 तथा 3 से होता हुआ बठिडा रोड़ तथा बाजाखाना रोड़ से होता हुआ वापिस गुरूद्वारा श्री गंगसर साहिब में समाप्त हुआ। फूलों से सजी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के पीछे भारी संख्या में संगत गुरबाणी का पाठ करते हुए चल रही थी। नगर कीर्तन का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ तथा दुकानदारों द्वारा जगह-जगह संगत के लिए खाने-पीने का प्रबंध किया गया। ----------------------- श्री रामचरितमानस का पाठ हुआ

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

मुक्तसर के टिब्बी साहिब रोड स्थित श्रीराम भवन में मंगलवार को रमन जैन की अगुआई में अखंड श्रीरामचत्रितमानस पाठ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं की तरफ से श्री रामचरितमानस पाठ किए गए वहीं श्री हनुमान चालीस पाठ भी हुआ। मंदिर का आंगन बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा। वर्णनयोग्य है कि इन पाठों का आरंभ सोमवार को सुबह सवा दस बजे हुआ था। मंगलवार को सुबह सवा दस से सवा 11 बजे तक श्रद्धालुओं ने पाठ किए तथा बजरंग बली महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री रामचरित्र मानस ग्रंथ को रुमाला अर्पित करने की रस्म अंजना गिरधर तथा ओम प्रकाश गिरधर परिवार की तरफ से अदा की गई। प्रवक्ता रमन जैन की तरफ से वीर बजरंग बली तथा श्री रामचत्रित मानस पाठ की महिमा का वर्णन किया गया। श्रद्धालुओं को लड्डूओं का प्रसाद भी वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी