विभिन्न मुकाबलों के विजेता पुरस्कृत

स्थानीय बाबा फरीद पब्लिक स्कूल में सीबीएसई से प्राप्त हिदायतों अनुसार अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस दौरान मातृभाषा को महत्ता देने के लिए लेख लिखने पें¨टग भाषण और गीत आदि के मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में छठीं से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 06:26 PM (IST)
विभिन्न मुकाबलों के विजेता पुरस्कृत
विभिन्न मुकाबलों के विजेता पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

बाबा फरीद पब्लिक स्कूल में सीबीएसई से प्राप्त हिदायतों अनुसार अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस दौरान मातृभाषा को महत्ता देने के लिए लेख लिखने, पें¨टग, भाषण और गीत आदि के मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में छठीं से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सातवीं जमात की हरनीरत कौर, गुरनूर कौर और सिमरनजीत कौर और आठवीं कक्षा की नवरूप कौर, पवनप्रीत कौर, सहजप्रीत कौर ने भाषण मुकाबले में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इसी तरह लेख लिखने के मुकाबलों में भी ईशवीन कौर, हरमन कौर, हरमनदीप कौर, गुरलीन कौर, जसलीन कौर, पें¨टग मुकाबले में गुरशान ¨सह, रोबिन ¨सह, किरनजीत कौर, भवनूर कौर, सुरआनशी, जस्मीन कौर, अनमोलप्रीत ¨सह, राजवीर ¨सह, मोहकम ¨सह ने और गीत मुकाबलो में अकांक्षा, कशिश, अवरीत कौर, सुखप्रीत कौर, सुहपन, निशिका ने हिस्सा ले कर बेमिसाल प्रदर्शन दिया। इन विद्यार्थियों की कला की स्कूल ¨प्रसिपल कुलदीप कौर की तरफ से भरपूर प्रशंसा की गई और साथ ही उन्होंने इनको तैयारी करवाने वाले अध्यापिका की भी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि हम जितनी मर्जी भाषाएं सीख लें परन्तु हमें अपनी मातृभाषा और अपने सभ्याचार को नहीं भुलना चाहिए। मातृभाषा हमें अपनेपन का अहसास करवाती है। स्कूल के चेयरमैन इंद्रजीत ¨सह खालसा ने भी इन विद्यार्थियों की प्रंशंसा करते हुए बताया कि स्कूल में पढ़ाई साथ-साथ विद्यार्थियों का इन गतिविधियों में हिस्सा लेने का श्रेय भी स्कूल के ¨प्रसिपल और उनकी टीम के सिर बंधता है। उन्होंने बाबा फरीद जी आगे दुआ की है कि वह उनके विद्यार्थियों पर अपना आशीर्वाद बनाई रखने जिससे वह हमेशा तरक्की के रास्तों पर चलते रहें।

chat bot
आपका साथी