दिव्यांग छात्रों का चेकअप

स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्रा अभियान की हिदायतों और डिप्टी डीईओ (ए) धर्मवीर ¨सह की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के लिए अलिमको टीम के सहयोग के साथ असेसमेंट कैंप लगाया गया। इस मौके आइईडी इंचार्ज अम¨नदर ¨सह ने बताया कि ब्लाक रिसोर्स सेंटर कोटकपूरा में लगाए कैंप के दौरान 100 बच्चों का चेकअप किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 04:21 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 04:21 PM (IST)
दिव्यांग छात्रों का चेकअप
दिव्यांग छात्रों का चेकअप

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्रा अभियान की हिदायतों और डिप्टी डीईओ (ए) धर्मवीर ¨सह की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के लिए अलिमको टीम के सहयोग के साथ असेसमेंट कैंप लगाया गया। इस मौके आइईडी इंचार्ज अम¨नदर ¨सह ने बताया कि ब्लाक रिसोर्स सेंटर कोटकपूरा में लगाए कैंप के दौरान 100 बच्चों का चेकअप किया गया। इस मौके 21 एमआर किट, 20 कानों की मशीनों, 40 व्हीलचेयर, 16 कैलीपर आदि समान की जरूरतमंद बच्चों के लिए सिफारिश की गई। इसी तरह दूसरा कैंप ब्लाक रिसोर्स सेंटर फरीदकोट में लगाया गया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के चेकअप के बाद 28 एमआर किट, 21 कानों की मशीनों, 20 व्हीलचेयर, 4 सीपी चेयर, 13 रोलेटर आदि समान दिया गया। कोटकपूरा कैंप में डॉ. गगनदीप बजाज, डॉ. मनप्रीत कौर, डॉ. व¨रदर कौर, फरीदकोट कैंप में डॉ. विश्वदीप गोयल, डॉ. मनप्रीत कौर, डॉ. द¨पदर कौर द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। मौके पर डीईओ (स) बलजीत कौर, डिप्टी डीईओ (स) प्रदीप दियोड़ा ने डॉक्टरों की टीम का आभार जताया। कैंपों की सफलता में समाजसेवी द¨वदर नीटू, उदय रणदेव, डीएसईटी मोनिका ने पूर्ण सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी