तुलसी के 100 पौधे वितरित किए

भारत विकास परिषद की तरफ से मनाए जा रहे विकास माह के तहत तुलसी के पौधे बाटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:57 PM (IST)
तुलसी के 100 पौधे वितरित किए
तुलसी के 100 पौधे वितरित किए

संवाद सूत्र, कोटकपूरा

भारत विकास परिषद की तरफ से मनाए जा रहे विकास माह के तहत स्थानीय डेरा बाबा निहाल दास में श्री दादू दयाल सेवक संघ के सहयोग से तुलसी वितरण समारोह का आयोजन करवाया गया। इस दौरान लोगों को तुलसी के 100 पौधे बांटे गए।

डेरा बाबा निहाल दास के मुखी स्वामी श्रीनिवास जी की अगुवाई में करवाए गए समारोह में भारत विकास परिषद के सरपरस्त यश ग्रवाल,स्वामी विवेकानंद शाखा के प्रधान अशोक चावला,दोनों शाखाओं के कनवीनर टीआर अरोड़ा, मुख्य शाखा सचिव हरीष बत्रा, प्रकल्प प्रभारी ललित बजाज व एडवोकेट नीरज सिगला हाजिर रहे। ललित बजाज ने तुलसी वितरण समारोह के लिए हर साल

डेरा प्रबंधकों की तरफ से दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार जताया। डेरे के मुखी स्वामी श्रीनिवास जी ने घरों में तुलसी के पौधें लगाने के फायदे और उसका उपयोग करने से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस मौके पर एक महिला श्रद्धालु संगीता विज ने वातावरण को बचाने का संदेश देता गीत भी सुनाया। समारोह में श्री ब्राहमण सभा पंजाब के प्रधान रामपाल

शर्मा, प्रदीप शर्मा, पवन सपरा, पवन भारती, विजय ढीगड़ा, मनदीप स्वामी समेत श्री दादू दयाल सेवक संघ के सदस्य भी हाजिर रहे। --------------- पौधारोपण के लिए किया प्रेरित

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

रोटरी क्लब की तरफ से बाबा फरीद पब्लिक स्कूल में बैंबू डे मनाया गया। क्लब के प्रधान संजीव गर्ग विकी और सचिव आर्स सच्चर ने कहा कि रोटरी क्लब की तरफ से वातावरण प्रति सचेत रहते निरंतर बड़े स्तर और पौधे लगाए जा रहे हैं। बैंबू डे मनाने का उदेश भी विद्यार्थी वर्ग को पौधे लगाने के लिए सचेत करना है।

गुरजाप सिंह सेखों ने कहा कि पौधा लगा कर हर मनुष्य धरती का सिगार करें। इस के साथ हमारा वातावरण सुद्ध होगा और हम बहुत सी बीमारियों से बच सकेंगे।

इस मौके पर स्कूल के कुलजीत सिंह वालों, रोटरी क्लब मैंबर अशोक सच्चर, डा.बिमल गर्ग, डा एसपीएससोढी प्िसीपल दसमेश डैंटल कालेज, प्रवीण सच्चर, संजीव मित्तल, दविन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह बराड़, प्रदीप कटारिया, सुखबीर सिंह सच्चदेवा, प्रवीण काला, राजन नागपाल, अशोक रोशनी, बरजिन्दर सिंह सेठी ने मिल कर पौधे लगाए।

chat bot
आपका साथी