नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों के चालान काटे

ट्रैफिक पुलिस सिटी -1 के इंचार्ज एएसआई हरजिदर सिंह की अगुवाई में वीरवार को शहर के अलग अलग हिस्सों में नाकाबंदी करते हुए करीब 15 वाहन चालकों के चालान काटे गए और कुछ वाहनों को थाने में बंद भी करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 04:23 PM (IST)
नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों के चालान काटे
नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों के चालान काटे

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

ट्रैफिक पुलिस सिटी -1 के इंचार्ज एएसआई हरजिदर सिंह की अगुवाई में वीरवार को शहर के अलग अलग हिस्सों में नाकाबंदी करते हुए करीब 15 वाहन चालकों के चालान काटे गए और कुछ वाहनों को थाने में बंद भी करवाया।

ट्रैफिक इंचार्ज हरजिदर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख राजबचन सिंह संधू की हिदायतों पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों के दस्तावेज पूरा न रखने वाले, नंबर प्लेट गलत ढंग से लिखवाने वाले, तिहरी सवारी वाले दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि यह सारी कार्रवाई लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमन कानून को कायम रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए की जा रही है जिसे जारी रखा जाएगा।

इस मौके पर ट्रैफिक विग के हवलदार सुखविदर सिंह, राजेश कुमार,गुरचरण सिंह आदि भी हाजिर हुए।

chat bot
आपका साथी