शराब स्टोर करने पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : जिला मैजिस्ट्रेट फरीदकोट मालविन्दर ¨सह जग्गी की तरफ से अपने फौजदारी अध

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 06:19 PM (IST)
शराब स्टोर करने पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी
शराब स्टोर करने पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी

जागरण संवाददाता, फरीदकोट :

जिला मैजिस्ट्रेट फरीदकोट मालविन्दर ¨सह जग्गी की तरफ से अपने फौजदारी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए फरीदकोट के अंदर दो फरवरी को सायं पांच बजे से चार फरवरी 2017 की सायं पाचं बजे तक ड्राई डे घोषित करते हुए शराब के ठेके बंद करने और व्यक्तियों द्वारा शराब स्टोर करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। उक्त आदेश होटलों, रेस्टोरेंटों, क्लबों, और शराब के अहातों जहां शराब बेचने और पीने की कानूनी इजाजत है, पर भी लागू होंगे।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग दिल्ली की तरफ से विधानसभा में मतदान चार फरवरी को करवाया जाएगा। मतदान के दौरान फरीदकोट जिले की हद के अंदर जिला फरीदकोट के ठेके देसी व अंग्रे•ाी जो कि जिले के आबकारी विभाग फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतो में आते हैं बंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी