करतारपुर दर्शनाभिलाषी श्रद्धालुओं के पहले जत्थे के लिए मांगी अर्जियां

पाकिस्तान स्थित एतिहासिक गुरूद्धारा करतारपुर साहिब हेतु श्रद्धालुओं का पहला जत्था 1011 व 12 नवंबर को रवाना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 07:16 PM (IST)
करतारपुर दर्शनाभिलाषी श्रद्धालुओं के पहले जत्थे के लिए मांगी अर्जियां
करतारपुर दर्शनाभिलाषी श्रद्धालुओं के पहले जत्थे के लिए मांगी अर्जियां

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

पाकिस्तान स्थित एतिहासिक गुरुद्धारा करतारपुर साहिब हेतु श्रद्धालुओं का पहला जत्था 10,11 व 12 नवंबर को रवाना होगा। पहले जत्थे में दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालु 25 अक्टूबर तक जिला सुविधा सेंटर में आवेदन कर सकते हैं। केन्द्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया जा रहा है। पहले जत्थे में जाने के लिए, पहले आवेदन करने वाले 50 अर्जीकर्ताओं को ही स्वीकृति दी जाएगी।

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर करतारपुर कॉरिडोर खुलने से उन सभी सिक्खों की सात दशक पुरानी मांग पूरी होने जा रही है, जो कि गुरूद्धारा करतारपुर साहिब के दर्शनाभिलाषी थे। पहला जत्था नवबंर महीने के दूसरे सप्ताह में रवाना होने को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा इच्छुक श्रद्धालुओं से ऑन लाईन आवेदन मांगे गए है, जिसकी अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है।

डीसी कुमार सौरभ राज ने बताया कि एतिहासिक गुरुद्धारा करतारपुर साहिब हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु आवेदन फार्म जिले के सभी सुविधा सेंटरों पर उपलब्ध है, उन्होंने बताया कि फार्म भरने व ऑनलाइन अप्लाई करने में सुविधा केन्द्र के कर्मचारी मदद करेंगे, उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर तक प्राप्त होने वाले आवेदनों में से पहले 50 आवेदकों को ही करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे के लिए चुना जाएगा। डीसी सौरभ ने इच्छुक श्रद्धालुओं से अपील की वह कि अपने फार्म के साथ पासपोर्ट की कापी, आधार कार्ड व अपनी फोटो जरूर लेकर आए। उन्होंने बताया कि पहले जत्थे में जाने वाले श्रद्धालुओं के आवेदन 25 अक्टूबर के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी