श्री बाला जी महाराज की चौकी सजाई

पंचवटी गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 10:29 PM (IST)
श्री बाला जी महाराज की चौकी सजाई
श्री बाला जी महाराज की चौकी सजाई

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : पंचवटी गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया। कीर्तन का मुख्य आकर्षण श्री बाला जी का भव्य दरबार रहा। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक व श्री बाला जी संघ के पूर्व प्रधान मोनू ठाकुर ने भजन से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंदिर के सदस्य राजिदर गोयल (महंत), संजीव कुमार शिवा और पंडित कमल किशोर शास्त्री ने बताया कि धार्मिक समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। हमेशा अपने माता -पिता तथा गुरु की सेवा करो। इस मौके पर कैशियर नरेश कुमार बांसल, मंदिर रख रखाव सदस्य वरिद्र गोयल, राजिदर गोयल, पवन गर्ग एडवोकेट विनय गुप्ता, अश्विनी गांधी राजिदर महंत, संजीव देसी ने अपनी हाजिरी लगवाई।

------

परमात्मा की रजा में रहने से ही असल खुशी मिलती है : भगत चावला

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : गांधी नगर स्थित डेरा संत बाबा बग्गू भगत, सांझा दरबार संत मंदिर में वीरवार की सत्संग का आयोजन किया गया। सरकारी हिदायतों का पालन करते हुए डेरा गद्दी नशीन परम भगत शम्मी चावला की अगुआई में श्रद्धालु सत्संग में शामिल हुए। सत्संग की शुरुआत भगत द्वारा अरदास और डेरा संस्थापक ब्रह्मलीन संत बाबा बग्गू भगत जी की पवित्र मूर्ति की चरन वंदना करके की गई। इसके उपरांत भगत ने कथा का प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को समय से पहले और कर्मों में लिखे से अधिक कभी नहीं मिलता। हम सभी को प्रभू की रजा में रहना चाहिए। परमात्मा की रजा में रहने से ही मनुष्य को असल खुशी मिलती है। सत्संग के दौरान पंजाब विधान सभा के आगामी चुनाव के दौरान भाजपा के उम्मीदवार गोरा पठेला ने भी डेरे में आशीर्वाद लिया। सत्संग के अंत में भगत ने सभी के भले और इलाके की सुख शांति के लिए अरदास की। सत्संग की समाप्ति मौके लंगर वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी