सिद्धू व 'आप' के बागी सांसदों के साथ मिलकर नई पार्टी बनाएंगे छोटेपुर

आप से निकाले गए पंजाब कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू व आप के बागी सांसदों के साथ मिलकर पार्टी का गठन करेंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 16 Sep 2016 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 17 Sep 2016 08:26 AM (IST)
सिद्धू व 'आप' के बागी सांसदों के साथ मिलकर  नई पार्टी बनाएंगे छोटेपुर

फरीदकोट (वेब डेस्क)। आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर पद से हटाए गए सुच्चा सिंह छोटेपुर जल्द ही सिद्धू के साथ साथ नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के बागी सांसदों व भाजपा से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिलकर अलग पार्टी का गठन करेंगे।

यहां पत्रकारों से बातचीत में छोटेपुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पंजाब के लोगों को बरगला रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी संयोजक पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैैं। यही कारण है कि वह किसी पंजाबी को आगे आने नहीें देना चाहते, लेकिन वह केजरीवाल को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने देंगे।

पढ़ें : पंजाब विधानसभा में भारी हंगामा, कांग्रेस MLA ने मंत्री मजीठिया पर जूता फेंका

छोटेपुर ने कहा कि पंजाब और पंजाबियत की रक्षा के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैैं। बता दें, भाजपा छोड़ चुके नवजोत सिद्धू ने विधायक बैैंस ब्रदर्स व परगट सिंह के साथ मिलकर फ्रंट का गठन किया है। छोटेपुर के भी फ्रंट में शामिल होने के बाद सिद्धू व छोटेपुर मिलकर पार्टी की घोषणा कर सकते हैैं।

पढ़ें : केजरी बोले, सुखबीर, तोता सिंह और कैरों की संपत्ति जब्त कर स्कूल व अस्पताल खोलेंगे

chat bot
आपका साथी