38 घंटे में 600 किलोमीटर साइक्लिंग

कोटकपूरा सायकल राइडर•ा क्लब मेबर्•ा के कार्य को डिप्टी कमिश्नर ने भी सराहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:14 AM (IST)
38 घंटे में 600 किलोमीटर साइक्लिंग
38 घंटे में 600 किलोमीटर साइक्लिंग

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

कोटकपूरा साइकिल राइडर्स क्लब के नौजवान लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं। वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को साइकलिग से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे है, ताकि अपनी सेहत ही नहीं पर्यावरण को भी तंदरुस्त रखा जा सके। कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा इनकी कोशिश के लिए सन्मानित किया जा चुका है। इनके पांच मेंबरों द्वारा अब कोटकपूरा से रोहतक तक करीब 600 किलोमीटर साइक्लिंग कर महज 38 घंटे में लक्ष्य को प्राप्त किया। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से तय समय 40 घंटे है। सोमवार को फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर द्वारा खास तौर पर उनको अपने आवास पर आमंत्रित कर उन्हें सन्मानित किया गया, और उनके इस कार्य को सराहा।

कोटकपूरा साइकिल राइडर्स क्लब के मेंबर विकास ने बताया के हम लगातार साइकलिग करते रहते हैं। यात्रा के दौरान कई लोगों को साइकलिग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, ब्रोशर भी बांटे और रास्ते मे जिन गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं उनके पीछे हमने क्लब द्वारा बनाये गए रिफ्लेक्टर भी लागाए। उन्होंने कहा के हमारे क्लब में बहुत मेबर्स जुड़ चुके है और अब और भी कई लोग हमारे साथ जुड़ रहे है।

टीम के गुरदीप सिंह कलेर, रवि कुमार, गुरप्रीत सिंह कमों, गुरसेवक सिंह पुरबा, अनीश गोयल और विकास गोयल फरीदकोट साइकिल ग्रुप के विकास गोयल ने भाग लिया। इनसेट

साइक्लिंग के लिए करेंगे प्रेरित : डीसी

डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरव राज ने कहा के इन नौजवान राइडर्स की तरफ से बहुत ही बढि़या कार्य किया जा रहा है, और हम चाहते है, कि इस क्लब के एक-एक मेंबर को लीड करें ताकि स्कूल के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित किया जा सके। सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी चाहे वो किसी भी ओहदे पर हो जिनकी सेहत इजाजत देती हो उनको एक दिन अपने कार्यालय में साइकिल पर आने के लिए हिदायतें करे।

chat bot
आपका साथी