गर्भवती महिलाओं का एचबी, ब्लड प्रेशर की जांच

संवाद सूत्र, फरीदकोट सिविल सर्जन डॉ. र¨जदर कुमार की अगुवाई में लोगों को भयानक बीमारियों से बचाव व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 04:46 PM (IST)
गर्भवती महिलाओं का एचबी, ब्लड प्रेशर की जांच
गर्भवती महिलाओं का एचबी, ब्लड प्रेशर की जांच

संवाद सूत्र, फरीदकोट

सिविल सर्जन डॉ. र¨जदर कुमार की अगुवाई में लोगों को भयानक बीमारियों से बचाव व विभाग द्वारा मुहैया करवाई जा रही सेहत सेवाएं व सुविधाओं संबंधी जागरुकता घर-घर पहुंचाने के लिए मास मीडिया शाखा के अधीन जिले भर में विभिन्न जागरुकता कैंप, सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन किया जाता है।

सीनियर मेडिकल अधिकारी पीएचसी जंड साहिब की देख रेख में गांव अराईयां वाला में ममता दिवस के मौके जच्चा-बच्चा सेहत सेवाओं संबंधी जागरुकता कैंप लगाया गया। इस मौके पर ब्लाक एक्सटेंशन एजूकेटर डॉ. प्रभदीप ¨सह चावला ने गर्भवती महिलाओं व नवजन्मे बच्चों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मुहैया करवाई जा रही सेहत सहूलियतों व सुविधाओं संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने संस्थागत जनेपा करवाने के लिए प्रेरित भी किया। मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर र¨जदर कौर व अमरजीत कौर ने गर्भवती मां के लिए आयोडीन की जरूरत पर विचार पेश किए। बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण व संतुलित खुराक संबंधी भी चर्चा की गई। कैंप में पहुंची गर्भवती महिलाओं का एचबी, बल्ड प्रेशर चेक करके टीकाकरण किया गया।

कैंप के दौरान आशा फेसिलीटेटर परमजीत कौर व समूह आशा वर्कर का अहम योगदान रहा। इस मौके पर सरपंच गुरनाम ¨सह, पंच केवल ¨सह व ¨छदर ¨सह उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी