अब पांच रुपये में मिलेगा एक लीटर साफ पानी

फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर नार्देन रेलवे ने लगाई वेंडिंग मशीन, यात्रियों को नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा पान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:02 AM (IST)
अब पांच रुपये में मिलेगा एक लीटर साफ पानी
अब पांच रुपये में मिलेगा एक लीटर साफ पानी

फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर नार्देन रेलवे ने लगाई वेंडिंग मशीन, यात्रियों को नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा पानी

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : नार्देन रेलवे ने यात्रियों को साफ पानी मुहैया करवाने के मकसद से फरीदकोट स्टेशन पर वेंडिंग मशीन लगवाई है। इस मशीन का शुभारंभ स्टेशन सुपरिंटेंडेंट सूरज भान शर्मा और जीआरपी के थाना प्रभारी गुरबीर ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन सुपरिंटेंडेंट शर्मा ने बताया कि शहीदी दिवस पर रेल यात्रियों को उपलब्ध करवाई गई सेवा शहीदों को श्रद्धांजलि है। अभी तक राज्य के कुल 6 रेलवे स्टेशनों पर यह सेवा उपलब्ध है। वें¨डग मशीन 24 घंटे यात्रियों को 1 रुपये में 300 मिली लीटर और 5 रुपये में 1 लीटर पीने का पानी सप्लाई करेगी। 5 रुपये का सिक्का डालने पर यह मशीन स्वयं संचालित हो जाएगी और टूटी में से एक लीटर जल यात्री को मिल जाएगा। इस समय मशीन लगाने वाली कम्पनी फांटस वाटर प्राइवेट लिमिटेड के क्लस्टर मैनेजर जसप्रीत ¨सह ने बताया कि कंपनी 5 साल तक मशीन की देख रेख करेगी। कंपनी का कर्मचारी 24 घंटे यात्रियों को सुविधा देने के लिए उपस्थित रहेगा। इस मौके पर स्टेशन मास्टर भगवान मीणा, थानेदार जसपाल शर्मा, जीत ¨सह संधू, अशोक शर्मा, गुरजीत ¨सह, कंपनी के टेक्निकल एक्सपर्ट हरजीत ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, अर्शदीप ¨सह के अलावा समाजसेवी संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी