धान की बिजाई 15 जून से पहले न की जाए: डीसी

जासं, फरीदकोट सरकार की ओर से धान की बिजाई 15 जून से करने के हुक्म जारी किए है, इससे पहले धान की बि

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 01:04 AM (IST)
धान की बिजाई 15 जून से पहले न की जाए: डीसी

जासं, फरीदकोट

सरकार की ओर से धान की बिजाई 15 जून से करने के हुक्म जारी किए है, इससे पहले धान की बिजाई करने वाले के खिलाफ कारवाई की जाएगी ।

डीसी मालविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि एक्ट के तहत धान की बिजाई 15 जून से शुरू करने का हुक्म जारी किया है। किसान सरकार के द्वारा तय किए गए समय से पहले धान की बिजाई ना करें। चावल के उत्पादन में भारत का योगदान चुने गए देशों में आता है और भारत के कुल राज्यों में 1.5 प्रतिशत रकबे वाला पंजाब राज्य भारत के केन्द्रीय पुल में 60 प्रतिशत चावल पैदा करता है। बारिश के मौसम में हो रहे बदलाव के बाद जमीनी पानी काफी नीचे चला गया है और इसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ा है। इसलिए किसान अपनी धान की बिजाई 15 जून के बाद करे।

chat bot
आपका साथी