कैंप में कुल 12 केस पास किए

डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज के नेतृत्व में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए स्व रोजगार सबंधी जागरूकता कैंप कार्यसाधक अधिकारी अमृत लाल की सहायता से आरा मार्केट में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 12:37 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:40 AM (IST)
कैंप में कुल 12 केस पास किए
कैंप में कुल 12 केस पास किए

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज के नेतृत्व में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए स्व रोजगार सबंधी जागरूकता कैंप कार्यसाधक अधिकारी अमृत लाल की सहायता से आरा मार्केट में लगाया गया। इसमें कुल 12 केस पास किए गए, जिनमें 10 बैंक टाईअप स्कीम व दो एनएसके (नेशनल सफाई कर्मचारी स्कीम) के तहत कर्जे पास किए गए। डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने कहा कि राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों, अनुसूचित जातियों व विकलांग पात्रों की भलाई के लिए स्कीमें चला रही है। उन्होंने विभाग द्वारा चलाए जा रहे कर्जे की स्कीमों सबंधी जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को 1 से 2 लाख रुपए तक दिया जाने वाला कर्ज छह प्रतिशत वाíषक ब्याज दर से 5 साल के लिए 30 दोमाही किश्तों के लिए दिया जाता है। उन्होंने कर्मचारियों सफाई सेवकों को अपील की कि वो इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक टाईअप के तहत अनुसूचित जाती के एक लाभार्थी को दस हजार की सबसिडी का लाभ दिया जाता है। कैंप में एस.सी. कारपोरेशन जिला मैनेजर दलजीत कौर ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के अतिरिक्त सारे अनुसूचित जाती व विकलांगों के लिए भी अपना काम चलाने के लिए भी बहुत ही कम ब्याज दर पर कर्ज मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने स्कीमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आटा चक्की, दवाईयों की दुकान, करियाना स्टोर, पुस्तकों की दुकान, ड्राईक्लीन की दुकान के लिए 3 लाख रुपए व स्पेयर पार्टस, रेडीमेड कपड़े की दुकान के लिए, कोयला व आरा मिल लगाने के लिए 2 लाख तक, कबाड़, वकालत की पुस्तकों की दुकान के लिए 1 लाख रुपए तक पोल्ट्री फार्म, सूअर पालन, भेड़ बकरी पालन के लिए 75000 रुपए तक कर्ज दिया जाता है। इसके अतिरिक्त पंजाब सरकार के अनुसूचित जातियों से सबंधित मुलाजिम अपने बच्चों के लिए स्वरोजगार चलाने के लिए 1 से 3 लाख रुपये तक कर्ज ले सकते हैं। इस अवसर पर संत राम, अशोक कुमार व भारी गिनती में लाभार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी