साइकिल ट्रैक पर वाहन का सिर्फ चालान हो आपराधिक केस नहीं

साइकिल ट्रैक पर वाहनों के चालान और साथ में आपराधिक मामला दर्ज किए जाने पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने आपत्ति जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 12:32 AM (IST)
साइकिल ट्रैक पर वाहन का सिर्फ चालान हो आपराधिक केस नहीं
साइकिल ट्रैक पर वाहन का सिर्फ चालान हो आपराधिक केस नहीं

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : साइकिल ट्रैक पर वाहनों के चालान और साथ में आपराधिक मामला दर्ज किए जाने पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने आपत्ति जताई है। व्यापारियों ने कहा कि साइकिल ट्रैक को रेगुलेट करना स्वागत योग्य कदम है। लेकिन लोगों पर केस दर्ज करना बड़ी सजा है। नियम तोड़ने वालों के सिर्फ चालान होने चाहिए साथ ही उन्हें जागरूक किया जाना चाहिए। व्यापार मंडल ने सेक्टर-35 में ट्रैफिक अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया था। जिसमें एसएसपी ट्रैफिक शशांक आनंद और डीएसपी उमराओ सिंह पहुंचे थे। एसएसपी ट्रैफिक शशांक आनंद ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के नए आदेश के बारे में बताया जिसमें कोर्ट ने साइकिल ट्रैक और रोड बर्म पर मोटराइज्ड वाहन पर लगाम कसने के आदेश दिए हैं। इसी आदेश के तहत ट्रैफिक पुलिस शहर में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने सभी ट्रेडर्स से आग्रह किया कि वह लोगों को इस नए आदेश के प्रति जागरूक करें और उन्हें साइकिल ट्रैक रोड बर्म पर वाहन पार्क न करने के लिए कहें। व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट अनिल वोहरा ने एसएसपी को भरोसा दिया कि व्यापारी नए नियम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। वोहरा ने कहा कि त्योहार के सीजन में मार्केट के अंदर अतिरिक्त स्टाफ रखना चाहिए। पुलिस कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन कमलजीत सिंह पंछी ने कहा कि साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाने के सिर्फ चालान होने चाहिए। आपराधिक केस नहीं होना चाहिए। इससे पहले लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। स्कूलों कम्युनिटी सेंटर में बने पार्किंग

व्यापार मंडल चेयरमैन चिरनजीव सिंह ने कहा कि त्योहार शुरू हो चुके हैं। वाहनों की संख्या मार्केट में बढ़ रही है। ऐसे में मार्केट के साथ लगते स्कूलों, कम्युनिटी सेंटर और खाली ग्राउंड को पार्किंग बनाया जाना चाहिए। दीवाली के आस-पास ट्रैफिक कहीं ज्यादा हो जाता है। जिस कारण जगह-जगह जाम लगते हैं। ऐसे में अभी से अतिरिक्त पार्किंग बना लेनी चाहिए। संजीव चड्ढ़ा ने कहा कि मल्टी लेवल पार्किंग का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करवाया जाए। रामकरण गुप्ता ने ग्रेन मार्केट में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां ट्रैफिक को वन वे किया जाना चाहिए। इस मौके पर रविंद्र सिंह बिल्ला, बलजिंद्र सिंह गुजराल, पुरुषोत्तम महाजन, रवि कांत शर्मा, जगतार सिंह, भुपिंद्र नारद सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी