ट्रांसपोर्टरों के चक्का जाम से आसमान पर सब्जियों के दाम

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : राष्ट्रीय स्तर पर ट्रांसपोर्टरों के चक्का जाम का असर शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:37 PM (IST)
ट्रांसपोर्टरों के चक्का जाम से आसमान पर सब्जियों के दाम
ट्रांसपोर्टरों के चक्का जाम से आसमान पर सब्जियों के दाम

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : राष्ट्रीय स्तर पर ट्रांसपोर्टरों के चक्का जाम का असर शुक्रवार को चंडीगढ़ में भी देखने को मिला। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण मंडी में पहले ही दिन सब्जियों के दाम बढ़े नजर आए। सब्जी व फल विक्रेताओं का कहना है कि पहले दिन अगर ये हाल है, हड़ताल अगर एक हफ्ते तक जारी रही, तो इस तरह सब्जियों, फलों और दूध आदि खाद्य सामग्री के दाम भी तेजी से बढ़ेंगे। सेक्टर-26 मंडी में रोजाना पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से सब्जियां, फल व अन्य खाद्य सामग्री ट्रकों में भरकर यहां बिकने के लिए आती हैं। अगर ट्रांसपोर्टर अपनी मांगों को लेकर लंबे समय तक हड़ताल पर रहे, तो न केवल दाम बढ़ेंगे, बल्कि दूध, दही जैसी अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई न होने से बाजार में इनकी कमी भी रहेगी। मांगों को लेकर रोष जता रहे हैं ट्रांसपोर्टर

सेक्टर-26 मंडी के सब्जी आढ़ती मनोज ने बताया यूं तो सप्लाई में कोई कमी नहीं, बस रेट में ही कुछ सब्जियों में इजाफा देखने को मिला है। कई सब्जियां 10 से 15 रुपये प्रति किलो महंगी हुई हैं। ट्रांसपोर्टरों की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काग्रेस ने अपनी मागों को लेकर सरकार द्वारा मिल रहे आश्वासनों से तंग आकर 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा है डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर और केंद्रीय एवं राज्य के करों में कटौती के माध्यम से इसकी कीमतों में कमी करना। इसके अलावा एआइएमटीसी ने परिवहन व्यवस्था को व्यवधान रहित बनाने के लिए पूरे भारत को टोल बैरियर से मुक्त करने की माग की गई है। दस दिन पहले नॉर्मल थे रेट

मार्केट में इस समय सबसे ज्यादा मार सीजनल सब्जियों पर देखने को मिल रही है। टमाटर, प्याज जोकि हर सब्जी का जायका बदल देता है, उस पर भी महंगाई की मार पड़ी है। जो टमाटर मंडी में आज से 10 दिन पहले 15 से 20 रुपये किलो मिल रहा था। आज मंडी टमाटर 30 से 40 रुपये किलो पहुंच चुका है। वहीं, प्याज की बात करें तो 10 से 15 रुपये किलो में मंडी में आसानी से मिल रहा था। लेकिन सीजनल सब्जियों के दाम बढ़ते ही प्याज का दाम 20 से 25 रुपये किलो पहुंच चुका है। सीजनल सब्जियों के दाम रहे हैं बढ़

सेक्टर-26 सब्जी मंडी के विक्रेता बिट्टू ने बताया कि सबसे ज्यादा महंगाई की मार टमाटर, प्याज और सीजनल सब्जियां जैसे लोकी, तोरी, बैंगन, करेला, कद्दू और अरबी पर पड़ी है। सभी सीजनल सब्जियां 15 से 30 रुपये महंगी हो गई हैं। ये हैं मौजूदा रेट

सब्जी रेट रुपये-किलो

पहाड़ी आलू 30 रुपये

प्याज 25 रुपये

टमाटर 30-40 रुपये

लोकी 50-60 रुपये

अदरक 100-120 रुपये

शिमला मिर्च 60 से 80 रुपये

बीन 50 से 60 रुपये

बैंगन 35 से 40 रुपये

अरबी 40 से 50 रुपये

धनिया 80 से 100 रुपये

फूलगोभी 70 से 80 रुपये

chat bot
आपका साथी