पहले मैच में आठ विकेट से हारी यूटीसीए की टीम

क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-16 में जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को भारतीय पूर्व क्रिकेटर व सिक्सर किंग युवराज सिंह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 06:41 AM (IST)
पहले मैच में आठ विकेट से हारी यूटीसीए की टीम
पहले मैच में आठ विकेट से हारी यूटीसीए की टीम

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-16 में जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को भारतीय पूर्व क्रिकेटर व सिक्सर किंग युवराज सिंह ने किया। इस दौरान युवराज ने टूर्नामेंट में खेले जा रहे पहले मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। टूर्नामेंट का पहला मैच यूटीसीए और एचपीसीए की टीमों के बीच खेला गया। मुकाबले में एचपीसीए ने यूटीसीए को आठ विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए यूटीसीए की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 242 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर मनन वोहरा छह रन और शिवम भांवरी 24 रन बनाए। इसके बाद उदय कौल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। बिपुल शर्मा ने 88 रन की पारी खेली और टीम की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बिपुल शर्मा ने पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद प्रीत कमल ने तेजी से खेलते हुए 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 56 गेंद पर 55 रन बनाए। वहीं गुरकीरत सिंह ने 22 रन बनाए। एचपीसीए के गेंदबाजी में पंकज जसवाल ने 10 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट लिए। अमित और निखिल ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

243 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचपीसीए की टीम ने 42.3 ओवर में दो विकेट खोकर मैच को जीत लिया। एचपीसीए की टीम की ओर से प्रियांशु ने 12 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। अमित कुमार ने नौ चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 87 रन और निखिल ने 11 चौके और एक छक्का की मदद से 80 नाबाद रन की पारी खेली। यूटीसीए के गेंदबाज मनदीप सिंह ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर एक खिलाड़ी को आउट किया।

chat bot
आपका साथी