पंजाब में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 93 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि

पंजाब में कोरोना वायरस से दो और मरीजाें की मौत हाे गई है। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना के 93 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 07:26 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 07:26 AM (IST)
पंजाब में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 93 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि
पंजाब में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 93 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि

चंडीगढ़ जेएनएन। पंजाब में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अचानक बढऩे लगी है। पांच दिनों में 14 लोगों की जान जा चुकी है। राज्‍य में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में काेरोना से मरने वालों की संख्‍या 64 हो गई है। इसके साथ ही 93 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। राज्‍य में अब तक कोरोना सं‍क्रमित 3085 मरीज सामने आए हैं। इनमें 2287 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह राज्‍य में कोरोना के एक्टिव मरीज 744 हैं।

मरने वालों की रफ्तार बढ़ी, पांच दिनों में 14 लोगों की मौत

संगरूर के मालेरकोटला की 52 वर्षीय महिला की पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में जान चली गई। महिला वेंटिलेटर पर थी और डायबिटीज व हाईपरटेंशन की बीमारी से पीडि़त थी। जिले में तीन दिनों में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, जालंधर की 67 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। महिला दिलबाग नगर एक्सटेंशन की रहने वाली थी। महिला ने लुधियाना के डीएमसी में दम तोड़ा। जालंधर में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हजार पार

राज्‍य में 93 नए पॉजिटिव केस आने के साथ ही पंजाब में कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार को पार कर गई है। हालांकि, इनमें सक्रिय केस सिर्फ 744 ही हैं। सबसे ज्यादा 36 केस अमृतसर में आए। इसके अलावा लुधियाना में 27, पठानकोट में छह, नवांशहर व पटियाला में पांच-पांच, जालंधर व संगरूर में तीन-तीन, होशियारपुर व मोहाली में दो, जबकि रूपनगर, तरनतारन, फतेहगढ़ साहिब व फिरोजपुर में एक केस रिपोर्ट हुआ।

---

पंजाब कोरोना मीटर

नए संक्रमित: 93

नई मौत: 2

कुल संक्रमित: 3085

अब तक स्वस्थ: 2287

एक्टिव केस: 744

कुल मौत: 64

कुल सैंपल: 1,65,548

------

28 दिन में आए एक हजार मरीज

1000- 58 दिन

2000- 12 दिन

3000- 28 दिन

chat bot
आपका साथी