Top Chandigarh News of the day, 6th July 2019 : अमरिंदर बोले- पुरानेे नेता छोड़ें रास्‍ता, मौसम हुआ सुहावना, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

कैप्टन ने कहा है कि अब पार्टी के पुराने नेताओं को युवाओं के लिए रास्ता छोड़ना चाहिए। शहर मे बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। वहीं एक वायरल वीडियो से पुलिस में हड़कंप मच गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jul 2019 05:48 PM (IST)
Top Chandigarh News of the day, 6th July 2019 : अमरिंदर बोले- पुरानेे नेता छोड़ें रास्‍ता, मौसम हुआ सुहावना, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश
Top Chandigarh News of the day, 6th July 2019 : अमरिंदर बोले- पुरानेे नेता छोड़ें रास्‍ता, मौसम हुआ सुहावना, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

जेएनएन, चंडीगढ़। राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने पर निराशा जताते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अब पार्टी के पुराने नेताओं को युवाओं के लिए रास्ता छोड़ना चाहिए। वहीं शनिवार को लगातार दूसरे दिन बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। इसके अलावा एक युवक की पिटाई के वायरल वीडियो को देख पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एक नजर सिटी की इन बड़ी खबरों परः

युवाओं के लिए रास्‍ता छोड़ें पुरानेे नेताः कैप्टन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर से राहुल गांधी के इस्तीफ पर निराशा जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पार्टी के पुराने व बुजुर्ग नेताओं को अब युवाओं के लिए रास्ता छोड़ना चाहिए।  कैप्टन ने मांग उठाई कि किसी युवा को अध्यक्ष पद पर बिठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है, जिस कारण यह स्वाभाविक है कि एक युवा को पार्टी की कमान सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि देश की 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 साल की उम्र से कम है।

बारिश से मौसम सुहावना, लेकिन कई जगह जलभराव

शनिवार को चंडीगढ़ लगातार दूसरे दिन बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान कई जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो अभी मानसून को पूरी तरह से एक्टिव होने में दो दिन लग सकते हैं। 

वायरल वीडियो ने उड़ाए पुलिस के होश

शहर के सेक्टर-52 की एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुई कि उसे देश पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल यहां बीच सड़क पर देर रात एक युवक पर पांच-छह युवक लात-घूसों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी और साथ में लिख दिया कि बीच सड़क पर पीट-पीटकर युवक हत्या। वीडियो को देख पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला आपसी विवाद के बाद मारपीट का है और इसमें जिस युवक के साथ मारपीट की गई वह अस्पताल में उपचाराधीन है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

chat bot
आपका साथी