अंतिम दिन आज, मगर सोमवार को भी जमा करवा सकेंगे फीस

शहर के प्राइवेट स्कूलों में फीस जमा करवाने के लिए 31 मई अंतिम दिन निर्धारित की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:08 AM (IST)
अंतिम दिन आज, मगर सोमवार को भी जमा करवा सकेंगे फीस
अंतिम दिन आज, मगर सोमवार को भी जमा करवा सकेंगे फीस

वैभव शर्मा, चंडीगढ़

शहर के प्राइवेट स्कूलों में फीस जमा करवाने के लिए 31 मई अंतिम दिन निर्धारित की गई है। मगर पेरेंट्स सोमवार (एक जून) को भी फीस जमा कर सकते हैं। हालांकि 35 से 40 फीसद पेरेंट्स फीस जमा करवा चुके हैं । मगर कुछ पेरेंट्स के मन में सवाल है कि अगर वे फीस जमा नहीं करवाएंगे तो क्या उनके बच्चे का नाम स्कूल से काट दिया जाएगा। इस असमंजस की स्थिती में पेरेंट्स को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। इनमें सबसे ज्यादा वे पेरेंट्स परेशान हैं जो प्राइवेट सेक्टर से जुड़े हुए हैं और जिनकी लॉकडाउन के कारण तीन महीने से सेलरी नहीं मिली है या जिनकी सैलरी तो आ रही है, लेकिन उसमें कटौती हुई है।

राइट टू एजुकेशन की बात करें तो कोई भी स्कूल प्रशासन बच्चे को स्कूल से नहीं निकाल सकता। कोरोना संकट के बीच स्कूलों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि कई पेरेंट्स इस बात पर अड़े हैं कि वह अभी फीस जमा करने की स्थिति नहीं बिल्कुल भी नहीं हैं। उधर, कई निजी स्कूलों के प्रिसिपल का कहना है कि फीस जमा करने के मामले में किसी भी पेरेंट्स से लेट फीस नहीं ली जाएगी। ज्यादातर पेरेंट्स ने नहीं की स्कूल प्रबंधक से बात

शहर के दस प्राइवेट स्कूलों से बात करने पर पता चला कि कुछ ही पेरेंट्स ने अपनी मजबूरी को लेकर स्कूल प्रबंधक से बात नहीं की। ज्यादातर पेरेंट्स खुलकर स्कूल प्रबंधक से बात नहीं कर रहे हैं। पेरेंट्स को दी जाएगी मोहलत

सेंट जोंस हाई स्कूल सेक्टर -26 की प्रिसिपल कविता दास ने बताया कि हमारे स्कूल में पेरेंट्स को कोई समस्या नहीं है। अगर किसी अभिभावक को फीस को लेकर कोई समस्या है तो वह अपनी बात रख सकता है। वहीं अगर कोई पेरेंट्स 31 मई को फीस जमा नहीं करवाता है तो उसे इसके लिए जरूर मोहलत दी जाएगी। फीस के मुद्दे को लेकर नहीं काटा जाएगा किसी भी बच्चे का नाम

मोती राम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-27 की प्रिसिपल डॉ. सिमा बीजी ने बताया कि किसी भी स्टूडेंट्स का नाम नहीं काटा जाएगा। हम पेरेंट्स के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। कई पेरेंट्स एक माह की फीस दे रहे हैं, कई तीन माह की। स्कूल ने पेरेंट्स को इसके लिए फोर्स नहीं किया गया है। पेरेंट्स से लेटर के जरिये ली जा रही फीस की जानकारी

शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-40 की प्रिसिपल अर्चना नागरथ ने बताया कि स्कूल ने फीस के मामले में पहले से ही पेरेंट्स को छूट दे दी थी। वहीं पेरेंट्स का रिकार्ड रखने के लिए उनसे लिखित में लेटर लिए जा रहे है, ताकि पता लग सके कि कौन से पेरेंट्स ने कितनी फीस जमा की है।

फीस के साथ लेट फीस निर्धारित कर उसे वसूलने का निर्णय हमने स्कूलों पर छोड़ दिया है। इस मामले में वे ही फैसला करेंगे कि लेट फीस लेनी है या नहीं।

- रूबिंदरजीत सिंह बराड़, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन, चंडीगढ़।

chat bot
आपका साथी