जीरकपुर में कैंटर चालक पर चाकुओं से हमला करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

28 अक्टूबर की रात कैंटर चालक राजेश पर तीन लोगों हमला कर दिया था। इस हमले में कैंटर चालक को साथ लगे होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने बचाया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रायपुर खुर्द चंडीगढ़ में किराए के मकान में रहते हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 02:13 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 02:13 PM (IST)
जीरकपुर में कैंटर चालक पर चाकुओं से हमला करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
हमलावरों ने कैंटर चालक पर चाकुओं से 32 वार किए थे। (फाइल फोटो)

जीरकपुर, जेएनएन। हरियाणा के कैथल जिले से जीरकपुर गोडाउन एरिया में चावलों के थैले (बोरियां) छोड़ने आए एक कैंटर चालक पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपितों की पहचान अर्जुन कुमार निवासी मोती राजपूत थाना गड़खा जिला छपरा बिहार, लक्ष्मण कुमार निवासी हरबो थाना बुटोल जिला पालपा नेपाल व आशीष राणा के रुप में हुई है। तीनों आरोपित रायपुर खुर्द चंडीगढ़ में किराए के मकान में रहते है।

एसएचओ राजपाल सिंह ने कहा कि तीनों आरोपितों को साइंटिफिक तरीके के साथ सहायता लेकर ट्रेस किया है जिन्हें 5 नवंबर की देर शाम वेलवेट पैलेस के नजदीक पार्क (बलटाना) से गिरफ्तार किया है। आरोपितों से वारदात में इस्तेमाल किए दो चाकू व एक डंडा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित लड़ाई-झगड़ा व शराब बेचने के धंधा करते है जिनका क्रिमनल बैकग्राउंड पता किया जा रहा है।

जिक्रयोग है कि राजेश 28 अक्टूबर की रात कैथल में एक शैलर से चावलों के थैले  लेकर जीरकपुर आया था, जिसकी डिलीवरी उसने गोडाउन में करनी थी। करीब साढ़े 3 बजे वह जीरकपुर पहुंचा था जिसने गोडाउन का पता पूछने के लिए चंडीगढ़- अंबाला हाईवे पर स्थित रमाडा होटल के बाहर स्लिप रोड पर अपना कैंटर खड़ा किया था। सड़क के दूसरी तरफ उसे तीन युवक नज़र आए जब वह एड्रेस जानने के लिए उनके पास गया तो उन युवकों ने उसे घेर लिया था। राजेश के बताया कि दो हमलावरों के हाथों में चाकू थे जबकि एक ने हाथ में डंडा पकड़ रखा था। हमलावरों ने उसे जमीन पर लिटा लिया और चाकुओं से उसकी पीठ, कंधे व पेट पर कुल 32 वार किए थे।

उसने बताया कि हमलावर उसकी गर्दन काटने की बात कर रहे थे, तभी उसने चिल्लाना शुरू किया जिसका शोर सुनकर रमाडा होटल का सिक्योरिटी गार्ड उसकी मदद करने आया। सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में बंदूक देखकर हमलावर बलटाना गोडाउन एरिया की ओर भाग गए थे। रमाडा होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे प्राइवेट व्हीकल में जेपी अस्पताल पहुंचाया था, जहां से उसे चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 शिफ्ट कर दिया था। हमलावर घायल राजेश से छह हजार रुपए, उसकी चांदी की चेन, कैंटर की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड साथ ले गए। राजेश कुमार निवासी गांव चाण चक्क  कैथल (हरियाणा) का रहने वाला था  जीरकपुर पुलिस ने इस मामले में उस समय तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 324, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज किया था। 

chat bot
आपका साथी