तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत, भविष्य में देश की सुरक्षा पर हुआ मंथन

देश की सुरक्षा को लेकर अलग नजरिये से सोचने और काम करने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 09:17 PM (IST)
तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत, भविष्य में देश की सुरक्षा पर हुआ मंथन
तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत, भविष्य में देश की सुरक्षा पर हुआ मंथन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : बदलते दौर में अब देश की सुरक्षा को लेकर अलग नजरिये से सोचने और काम करने की जरूरत है। आने वाले समय में सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर रणनीति बनाना भी बहुत जरूरी है। कुछ इस तरह के विचार चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित सुखना लेक क्लब में शुरू हुए तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल के तहत मिलिट्री की विभिन्न यूनिट से आए रिटायर्ड और मौजूदा ऑफिसर्स ने रखे। आर्मी से जुड़े देश के इस सबसे बड़े फेस्टिवल का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने किया। इस मौके पर उन्होंने डिस्कशन में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व सेनाध्यक्ष और कारगिल युद्ध के हीरो जनरल वीपी मलिक, पूर्व वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ के अलावा बॉलीवुड से रणविजय सिंह सहित कई जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। दिनभर फेस्टिवल के तहत कई किताबों का विमोचन हुआ तो कई किताबों पर एक्सप‌र्ट्स द्वारा मंथन किया गया। उधर, विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भी पहले दिन फेस्टिवल में शिरकत की। मौसम का असर कम रही भीड़

उम्मीद के मुताबिक मौसम का असर मिलिट्री फेस्टिवल पर रहा। दोपहर करीब तीन बजे बारिश शुरू हुई और फिर देर रात तक जारी रही। सुबह से ही ठंडी हवाओं और हल्की बूंदाबांदी के कारण कार्यक्रम में उम्मीद के मुताबिक लोग नहीं पहुंचे। फेस्टिवल में स्कूली बच्चों के लिए खास थियेटर बनाया गया जहां पाकिस्तान और चीन के साथ भारत की जंग और देश के बहादुरों से बारे में जानकारी दी। मार्शल आर्ट के करतबों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। शनिवार और रविवार वीकेंड पर फेस्टिवल में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। बच्चों के लिए शनिवार को 12 से दो बजे तक पेंटिग वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी। आज ये हस्तियां करेंगी शिरकत

मिलिट्री फेस्टिवल के तीनों दिन जानी मानी हस्तियां और खास इवेंट होंगे। शनिवार को पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, सांसद मनीष तिवारी, सर मार्क तुली, रविश कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल भी विभिन्न डिस्कशन में हिस्सा लेंगे। कई किताबों पर भी चर्चा होगी जिसमें कश्मीर अनटोल्ड स्टोरी आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी