कोई गाड़ी से तेल लीक होने की बात कहे तो हो जाएं सावधान, 15 दिनों में हो चुकी हैं छह वारदातें Chandigarh News

एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट के पास प्रॉपर्टी डीलर को कार के इंजन से तेल गिरने की बात कहकर बाइक सवार दो सूटकेट रजिस्ट्री कॉपी सहित दस्तावेज चोरी कर फरार हो गया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 12:22 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 03:31 PM (IST)
कोई गाड़ी से तेल लीक होने की बात कहे तो हो जाएं सावधान, 15 दिनों में हो चुकी हैं छह वारदातें Chandigarh News
कोई गाड़ी से तेल लीक होने की बात कहे तो हो जाएं सावधान, 15 दिनों में हो चुकी हैं छह वारदातें Chandigarh News

चंडीगढ़ [कुलदीप शुक्ला ]। सिटी ब्यूटीफुल में गाड़ी से तेल लीक होने की बात कहकर चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। पिछले 15 दिनों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक ही तरीके से बाइक सवार आरोपित छह लोगों की गाड़ी से चोरी की वारदात कर चुके हैं। इसके बावजूद चंडीगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में अभी तक फेल साबित हुई है।

सोमवार को एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट के पास प्रॉपर्टी डीलर को कार के इंजन से तेल गिरने की बात कहकर बाइक सवार दो सूटकेट, रजिस्ट्री कॉपी सहित दस्तावेज चोरी कर फरार हो गया। डेराबस्सी निवासी प्रॉपर्टी डीलर सतविंदर सिंह की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में लगी है।

दो सूटकेश, रजिस्ट्री की कॉपी, चेकबुक और दस्तावेज किए चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतविंदर सिंह अपनी कार से बलटाना की तरफ जा रहे थे। जब एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट के पास रुके कि अचानक एक बाइक सवार ने साइड में आकर बताया कि आपकी गाड़ी के इंजन से तेल गिर रहा है। जैसे ही वह गाड़ी के बाहर आकर चेक करने लगे कि बाइक सवार गाड़ी के अंदर रखे दो सूटकेश, रजिस्ट्री की कॉपी, चेकबुक और दस्तावेज चोरी कर भाग गया। जिसके बाद सतविंदर ने पुलिस कंट्रोल रुम में शिकायत दी।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें

इससे पहले रविवार को भी मोहाली निवासी सुहेल कलसी के साथ टिब्यून चौक और हल्लोमाजरा चौक के बीच में बाइक सवार इसी तरह की वारदात कर फरार हो गए थे। वहीं पिछले सप्ताह सेक्टर 22 और 23 के तीन ज्वेलर्स और सेक्टर 15 के एक बिजनेसमैन को भी गाड़ी से तेल गिरने की बात बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन मामलों को सुलझाने में पुलिस अभी तक नाकाम साबित हुई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी