आतंकी हमला : पंजाब के संग हरियाणा में हाई अलर्ट, कड़ी सुरक्षा

पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर में अातंकी हमले के बाद पंजाब व हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहरों में प्रमुख स्‍थलों, बस स्‍टैंड व रेलवे स्‍टेशनों पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। इन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा हे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 01:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 06:06 PM (IST)
आतंकी हमला : पंजाब के संग हरियाणा में हाई अलर्ट, कड़ी सुरक्षा

चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर में अातंकी हमले के बाद पंजाब व हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहरों में प्रमुख स्थलों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। इन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बसों व ट्रेनों की तलाशी ली जा रही है। इससे रेल व बस सेवा प्रभावित हुई है। पंजाब जानेवाली कई ट्रेनें रद हाेने से यात्रियों काे परेशानी हो रही है।

चंडीगढ़, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना में भी सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। चंडीगढ़ में बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ट्राइ सिटी के मोहली व पंचकूला में भी सुरक्ष कड़ी कर दी गई है।

चंडीगढ़ में वाहनों की जांच करती पुलिस।

हरियाणा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अंबाला, पानीपत, हिसार, सिरसा सभी प्रमुख शहरों मेें चौकसी कड़ी कर दी गई है। हिसार व अंबाला स्थित सैन्य छावनी की सुरक्षा भी बेहद कड़ी कर दी है। बसों व ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख स्थलों को जैसे पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। उच्च अधिकारियों ने बैठक कर स्थिति की समीक्ष्ाा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी हालात की समीक्षा की है।

जालंधर में बस स्टैंड पर जांच करती पुलिस।

chat bot
आपका साथी