पंजाबी गायक gippy grewal से फिरौती मामले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल Chandigarh News

पंजाबी गायक व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल को 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए कॉल करने के मामले में चार्जशीट दायर।

By Edited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 10:23 AM (IST)
पंजाबी गायक gippy grewal से फिरौती मामले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल Chandigarh News
पंजाबी गायक gippy grewal से फिरौती मामले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल Chandigarh News

मोहाली, जेएनएन।  पंजाबी गायक व अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल  को 25 लाख रुपये की फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह बुड्ढा व महिला रेनू के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने अदालत में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल कर दी। इस मामले में इन दाेनाें काे मुशि्कलें बढ़ने के अासार है। 

मामले में अदालत गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा उर्फ ढाहा के खिलाफ पहले ही आरोप तय कर चुकी है और जांच अधिकारी अमनप्रीत कौर ने अपने बयान भी दर्ज करवा दिए हैं। पुलिस इस मामले में दिलप्रीत बाबा, रेनू व अर्षदीप सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनसे पूछताछ जारी है।

गैंगस्टर बुड्ढा को पिछले दिनाें इंटरपोल के जरिये विदेश से भारत लाकर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। बुड्ढा के पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक कार्बाइन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद की थी, जिस संबंधी पुलिस ने अलग तौर पर मामला दर्ज किया था।

लक्की को भी किया था नामजद

पुलिस ने इस मामले में अाराेपित बुड्ढा को हथियार सप्लाई करने वाले गन हाउस के मालिक कपिल देव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जोकि इस समय पुलिस रिमांड पर है। उधर गैंगस्टरों की मदद करने के लिए रेनू पर आरोप है कि जब बाबा ने गिप्पी से फिरौती मांगने की योजना बनाई थी तो उस समय रेनू भी उनके साथ थी। पुलिस ने इस मामले में लक्की को भी नामजद किया है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह रेनू का पति है।

अर्शदीप सिंह पर आरोप है कि वह पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल की सोशल मीडिया पर प्रमोशन का कामकाज भी देखता रहा है और उसने ही गैंगस्टरों को गिप्पी ग्रेवाल के फोन नंबर मुहैया करवाए हैं। इस बारे में पुलिस की जांच जारी है 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी