सुखप्रीत, कृष्ण हुड्डा, सूर्याशी और वैष्णवी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

सीएलटीए-10 में आयोजित सुपर आयटा टेनिस सीरीज में हुए शानदार मुकाबले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 07:38 PM (IST)
सुखप्रीत, कृष्ण हुड्डा, सूर्याशी और वैष्णवी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
सुखप्रीत, कृष्ण हुड्डा, सूर्याशी और वैष्णवी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सीएलटीए-10 में आयोजित सुपर आयटा टेनिस सीरीज में बुधवार को सुखप्रीत सिंह झोजे और जतिन कुमार छेत्री ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लड़कों के अंडर-16 आयुवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सुखप्रीत सिंह झोजे ने चौथी वरीयता प्राप्त अजय सिंह को सीधे सेटों में हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। अजय ने मैच की शुरुआत में ही शानदार खेलते हुए अजय पर दबाव बना दिया और पहला सेट 7-6 से जीत लिया। वहीं दूसरे सेट में भी सुखप्रीत ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा और सेट 6-2 से जीतकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबले में जतिन कुमार छेत्री ने दूसरी वरीयता प्राप्त तुषार मित्तल को 6-3, 6-3 से हराया। प्रतियोगिता के तीसरे मैच में दीप मुनीम ने यशवर्धन सिंह को रोमांचक मैच में हराया। प्रतियोगिता के पहले सेट में यशवर्धन ने दीप को 4-6 से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वहीं दूसरे सेट में दीप ने शानदार वापसी करते हुए सेट 6-4 से जीत लिया, तीसरे सेट में भी उनकी जीत की लय बरकरार रही और उन्होंने सेट 6-4 से जीतकर कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनके अलावा कुश शर्मा ने अंश कुंडू को 3-6, 6-0 और 6-2 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। सूर्याशी तंवर और सान्वी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

लड़कियों के अंडर-16 आयुवर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 5वीं वरीयता प्राप्त सूर्याशी तंवर ने अनुष्का शर्मा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त सान्वी अहलूवालिया ने हितकाम्या नरवाल को तीन लंबे मैराथन सेटों के बाद 3-6, 6-4 और 6-1 से हराया। इसके अलावा वैष्णवी अडेकर और आरनी रेड्डी ने 6-4, 6-1 से और जननी रमेश ने हरलीन कौर ढांडा को 6-4, 6-1 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। कृष्ण हुड्डा और देवांशु ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

लड़कों के अंडर-18 आयुवर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कृष्ण हुड्डा ने अजनबी दहिया को 6-3, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनके अलावा इीप मुनीम ने जयपाल सिंह को 7-6, 7-5 से, देवांशु हुड्डा ने योगी पंवर को 4-6, 6-2, 6-4 से और सुशांत डबास ने शशिकांत राजपूत को 6-0, 6-0 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। वैष्णवी और दीपलक्ष्मी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

लड़कियों के अंडर-18 आयुवर्ग में वैष्णवी अवेडर ने जननी रमेश को तीन लंबे मैराथन सेटों के 2-6, 6-1 और 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी आयुवर्ग के अन्य मुकाबले में दीपलक्ष्मी वनाराजा ने संजामी अरोड़ा ने 6-2, 5-7 और 6-2 से, काव्या खीरवार ने अनन्ना एसआर को रोमांचक मुकाबले में 5-7, 6-4 और 7-6 से और वनशिखा चौधरी ने अरनी रेड्डी को 6-1, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

chat bot
आपका साथी