चंडीगढ़ एसएसपी दफ्तर पहुंचे सुखबीर बादल, डेरा प्रेमी वीरपाल कौर के खिलाफ दी शिकायत

शिअद प्रधान व पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल डेरा प्रेमी वीरपाल कौर के खिलाफ शिकायत देने चंडीगढ़ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 11:41 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 11:42 AM (IST)
चंडीगढ़ एसएसपी दफ्तर पहुंचे सुखबीर बादल, डेरा प्रेमी वीरपाल कौर के खिलाफ दी शिकायत
चंडीगढ़ एसएसपी दफ्तर पहुंचे सुखबीर बादल, डेरा प्रेमी वीरपाल कौर के खिलाफ दी शिकायत

जेएनएन, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत सौंपकर डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) समर्थक वीरपाल कौर के खिलाफ गुरु साहिबान की बेअदबी करके सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में केस दर्ज करने की मांग की है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को चंडीगढ़ के एसएसपी के दफ्तर पहुंचकर शिकायत दी और मांग की कि वीरपाल कौर पर सिख समुदाय की भावनाएं आहत करने के लिए आइपीसी की धारा 153,153 (ए),153 (बी), 295 (ए) तथा 298 (बी) के तहत केस दर्ज किया जाए।

शिकायत में कहा गया है कि 14 जुलाई को वीरपाल ने सुखबीर बादल की व्यक्तिगत, राजनीतिक, सार्वजनिक और सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने के उद्देश्य से अपमानजनक और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाया। वीरपाल कौर को कानूनी नोटिस भेजा गया था जिसके बाद उसने स्वीकार किया कि वह कभी भी शिअद के अध्यक्ष से नहीं मिली थी। उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने का उसे अफसोस है। इससे साबित हो चुका है कि वीरपाल कौर ने पहले झूठ बोला था, इसीलिए यह पता लगाने के लिए गहरी जांच की आवश्यकता है कि पंजाब में शांति और सदभावना को अस्थिर करने के लिए आरोपित ने किसके संरक्षण में यह किया।

सुखबीर ने शिकायत में कहा है कि यह सभी जानते हैं कि गुरमीत राम रहीम दुष्कर्म के जुर्म में सजायाफ्ता है। उसने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार किए थे। वीरपाल ने डेरा प्रमुख और गुरु गोबिंद सिंह जी को भी बराबर कहा है जो कि निंदनीय है। शिकायत क्षेत्राधिकार के अनुसार चंडीगढ़ में दायर की गई है क्योंकि अकाली दल का कार्यालय केंद्रशासित प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में आता है। इस अवसर पर बलविंदर सिंह भूंदड़, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा, चरनजीत सिंह बराड़ और सर्बजोत सिंह साबी भी उपस्थित थे।

यह कहा था वीरपाल कौर ने

वीरपाल कौर ने एक टीवी चैनल पर कहा था कि 2007 में डेरा प्रमुख ने गुरु गोबिंद सिंह जी जैसी जो पोशाक पहनकर स्वांग रचा था, वह पोशाक सुखबीर बादल ने डेरा प्रमुख को भेंट की थी।

chat bot
आपका साथी