New Year Celebrationः चंडीगढ़ में महिला सुरक्षा में पुलिस की स्पेशल टीम, रात 10 से सुबह 5 बजे तक पिक एंड ड्रॉप सुविधा

New Year Celebration in Chandigarh शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूटी पुलिस ने महिलाकर्मियों की सादी वर्दी में एक स्पेशल टीम की ड्यूटी लगाई है। इंस्पेक्टर परमजीत कौर सेखो महिलाकर्मियों की टीम का नेतृत्व करेगी।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 09:51 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 09:51 AM (IST)
New Year Celebrationः चंडीगढ़ में महिला सुरक्षा में पुलिस की स्पेशल टीम, रात 10 से सुबह 5 बजे तक पिक एंड ड्रॉप सुविधा
यूटी पुलिस रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक महिलाओं को निशुल्क पिक एंड ड्रॉप सर्विस भी देगी।

चंडीगढ़, जेएनएन। शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूटी पुलिस ने महिलाकर्मियों की सादी वर्दी में एक स्पेशल टीम की ड्यूटी लगाई है। इंस्पेक्टर परमजीत कौर सेखो महिलाकर्मियों की टीम का नेतृत्व करेगी। इसके अलावा यूटी पुलिस की तरफ से रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक महिलाओं के लिए निशुल्क पीसीआर में पिक एंड ड्रॉप सर्विस भी देगी।

यूटी पुलिस ने 2014 से देर रात महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास पिक एंड ड्रॉप सर्विस शुरू की थी। जिसके तहत रात 10 से सुबह पांच बजे तक कोई भी महिला एक फोन कॉल पर पुलिस की जिप्सी में पिक एंड ड्रॉप सर्विस ले सकती है। जोकि महिला को उसके घर या दफ्तर तक छोड़कर आएगी। लेकिन हैरानी की बात है पुलिस की इस सुविधा का लाभ चंद महिलाओं ने लिया है। जिसका कारण महिलाओं को पुलिस की इस सुविधा की जानकारी नहीं होना और मदद के लिए भेजी जाने वाली जिप्सी में सिर्फ पुरुष कर्मियों का ड्यूटी पर होना है। अकसर महिलाएं पुलिस की इस फ्री और सुरक्षित समझी जाने वाली सुविधा को लेने से हिचकती हैं। पिछले पांच साल के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ 189 महिलाओं ने सुविधा का लाभ लिया है।

30 ट्रेंड महिलाकर्मियों की तैनाती

न्यू-ईयर पर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर इंस्पेक्टर परमजीत कौर सेखो के नेतृत्व में 30 ट्रेंड महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती तय की गई है। सादी वर्दी में तैनाती महिलाकर्मियों की ड्यूटी महिला सुरक्षा के साथ पिक एंड ड्रॉप सर्विस पर भी ध्यान रखना होगा।

हेल्पलाइन : 112 नंबर सहित यह नंबर भी उपलब्ध

चंडीगढ़ पुलिस ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 112 नंबर के अलावा कुछ अन्य नंबर भी जारी किए हैं। ये नंबर 0172-2749194, 0172-2744100, 0172-4040100, 0172-2760851, 8283035100 हैं।

महिलाओं के सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में इंस्पेक्टर परमजीत कौर सेखो के नेतृत्व में 30 ट्रेंड महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ रात 10 से सुबह पांच बजे तक महिलाओं को निशुल्क पिक एंड ड्रॉप सर्विस देगी। पिक एंड ड्रॉप सर्विस वाली पीसीआर में ट्रेंड महिलाकर्मियों की तैनाती भी होगी।

-कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी

chat bot
आपका साथी