बैंक के लॉकर रूम से 26 तोले सोना चुराने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

पुलिस ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:22 AM (IST)
बैंक के लॉकर रूम से 26 तोले सोना चुराने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार
बैंक के लॉकर रूम से 26 तोले सोना चुराने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मनीमाजरा : एक माह पहले मनीमाजरा स्थित बैंक के लॉकर से लाखों के गहने चुराने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से बैंक से चोरी किए हुए 11 लाख रुपये के 26 तोले के आभूषण 6 चूडि़यां, एक कड़ा, एक डायमंड का कड़ा बरामद कर लिया है। आरोपित की पहचान सेक्टर-4, पंचकूला के अशोक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पंचकूला की महिला बाहर भूल गई थीं चूड़ियों का बॉक्स

एसपी सिटी निहारिका भट्ट ने बताया कि एक महीने पहले 13 मार्च को सेक्टर-6 पंचकूला की देविका महाजन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वो 7 मार्च को सुबह साढ़े ग्यारह बजे मनीमाजरा एनएसी में स्थित बैंक ऑफ कॉमर्स में अपना लॉकर आपरेट करने आई थी। इसके बाद वो दोबारा 13 मार्च को बैंक में लॉकर आपरेट करने गई तो देखा कि लॉकर में से उनका चूड़ियां वाला बॉक्स गायब है। काफी सोचने के बाद उन्हें ध्यान आया कि वो जब 7 मार्च को लॉकर आपरेट करने आई थीं, तो चूडि़यों वाला बॉक्स बाहर भूल गई थीं। इसके बाद उन्होंने सूचना बैंक प्रबंधन और पुलिस को दी। पुलिस को किसी कर्मी पर ही था शक

सूचना पाते ही मनीमाजरा थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने इस मामले को सुलझाने के लिए सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह, हवलदार अमरजीत सिंह के साथ एक टीम का गठन किया था। पुलिस पहले से ही थ्योरी पर चल रही थी कि इस मामले में बैंक का कोई कर्मचारी ही शामिल होगा। इसके बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर कर्मचारियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी संदिग्ध लगी। आठ माह पहले ही लगा था नौकरी पर

यह भी पता चला कि आरोपित आठ महीने से बैंक में सिक्योरिटी गार्ड लगा है और कई बार वो लॉकर रूम और बैंक में ताकाझांकी करते देखा गया है। पुलिस ने उसी दिन से आरोपित पर नजर रखनी शुरू कर दी। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित सिविल अस्पताल, मनीमाजरा के आसपास घूम रहा है। जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी कबूल कर ली।

chat bot
आपका साथी